Municipal Commissioner Inspects Garbage Issues Issues Warning for Cleanup by 9 AM डलावघरों को सुबह 9 बजे से पहले करें साफ-नगर आयुक्त, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsMunicipal Commissioner Inspects Garbage Issues Issues Warning for Cleanup by 9 AM

डलावघरों को सुबह 9 बजे से पहले करें साफ-नगर आयुक्त

Mathura News - -वर्धन व सौंख रोड के निरीक्षण में मिली गंदगी पर फटकार-गोवर्धन व सौंख रोड के निरीक्षण में मिली गंदगी पर फटकार -कूड़े का उठान समय पर हुआ तो जुर्माने के

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 26 May 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
डलावघरों को सुबह 9 बजे से पहले करें साफ-नगर आयुक्त

नगर आयुक्त जग प्रवेश ने रविवार को गोवर्धन रोड एवं सौंख रोड क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कूड़े के ढेर मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। चेतावनी दी गई कि यदि सुबह 9 बजे तक कूड़े का उठान नहीं होता है तो जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। रविवार को निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को गोवर्धन रोड पर श्रीजी बाबा स्कूल के समीप स्थित डलाव घर की सफाई एवं कूड़ा उठान कार्य निर्धारित समयानुसार नहीं मिला। नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था को कड़ी चेतावनी दी। साथ ही कार्यदायी संस्था को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि डलाव घर से कूड़ा सुबह 9:00 बजे से पूर्व हर हाल में उठाया जाए।

नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि आगामी दिनों में पुनः निरीक्षण किया जाएगा, और यदि स्थिति में सुधार नहीं पाया गया तो जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके उपरांत नगर आयुक्त ने सौंख रोड क्षेत्र का निरीक्षण किया, जहां कुछ स्थानों पर गंदगी एवं नाले की उचित सफाई न होने की स्थिति पाई गई। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि नगर के सभी डलाव घरों की सफाई सुबह 9:00 बजे से पहले सुनिश्चित की जाए तथा कहीं भी गंदगी न पाई जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्देश दिए कि सभी नालों की तालीझाड़ सफाई नियमित रूप से कराई जाए, जिससे बारिश के दौरान जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि सफाई कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आवश्यकतानुसार कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल बाबू गर्ग, मुख्य सफाई निरीक्षक मुकेश शर्मा, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि अभिलाष चौधरी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।