अतिक्रमण के कारण सड़के हो रही है संकरी,आवागमन में होती है परेशानी
लक्ष्मीपुर में अतिक्रमण के कारण मुख्य सड़क और ग्रामीण सड़कें संकरी हो रही हैं, जिससे आवागमन में कठिनाई हो रही है। लक्ष्मीपुर गुड़िया और मटिया एनएच 333 जैसी सड़कों पर गंदा पानी बहने और छत के पानी गिरने से...

लक्ष्मीपुर। निज संवाददाता अतिक्रमण के कारण मुख्य सड़क सहित ग्रामीण सड़कें संकरी होते जा रही है। नतीजन आवागमन में परेशानी होती है। वैसे सड़कों में लक्ष्मीपुर गुड़िया भाया नजारी ग्रामीण सड़क, केनूहट चौंक आनंदपुर ग्रामीण सड़क के बाद लक्ष्मीपुर मटिया एनएच 333 सड़क शामिल है। लक्ष्मीपुर गुड़िया ग्रामीण सड़क किनारे बसे ग्रामीण अतिक्रमण के बाद घरों का गंदा पानी सड़कों पर बहाते हैं। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती है। वहीं बरसात के दिनों में छत का पानी आवागमन के दौरान राहगीरों के सर पर गिरता है। जबकि इस ग्रामीण सड़क से हरला, मड़ैया पंचायत के दर्जनों गांव के ग्रामीणों का संपर्क है।
जबकि लक्ष्मीपुर-मटिया एनएच 333 भी अतिक्रमण का शिकार है। जिस कारण हमेशा लक्ष्मीपुर चौंक पर जाम लगते रहता है। जाम के दौरान सड़क पार करने में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।