नजीबाबाद ब्लाक में हुए सबसे अधिक बच्चों के नामांकन
Bijnor News - सरकारी स्कूलों में बीएसए योगेन्द्र कुमार द्वारा निर्धारित 20 हजार के लक्ष्य के मुकाबले 25629 बच्चों का नामांकन हो चुका है। नजीबाबाद ब्लाक 3955 नामांकन के साथ पहले स्थान पर है, जबकि कोतवाली और...

सरकारी स्कूलों में लक्ष्य से अधिक नामांकन हो गए हैं। बीएसए ने सरकारी स्कूलों में 20 हजार बच्चों का नामांकन कराने का लक्ष्य रखा था। 20 हजार के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 25629बच्चों का नामांकन हो गया है। नामांकन करने में पहले स्थान पर नजीबाबाद ब्लाक है। सरकारी स्कूलों में स्कूल चलो अभियान के तहत बीएसए योगेन्द्र कुमार ने 20 हजार बच्चों का नामांकन करने का लक्ष्य दिया था। सरकारी स्कूलों में लक्ष्य से अधिक दाखिले हो गए हैं। अब तक करीब 25629 बच्चों के दाखिले हो गए हैं। स्कूलों में दाखिले करने में पहले स्थान पर नजीबाबाद ब्लाक, दूसरे स्थान पर कोतवाली ब्लाक और तीसरे स्थान पर मोहम्मदपुर देवमल ब्लाक है।
नजीबाबाद ब्लाक में 3955, कोतवाली में 3371 और मोहम्मद पुर देवमल ब्लाक में 2662 बच्चों का नामांकन हुआ है। ------- वर्जन................... परिषदीय स्कूलों में अब तक करीब 25629 बच्चों के नामांकन हुए हैं। बच्चों का दाखिला करने में पहले स्थान पर नजीबाबाद ब्लाक, दूसरे स्थान पर कोतवाली ब्लाक और तीसरे स्थान पर मोहम्मदपुर देवमल ब्लाक है। योगेन्द्र कुमार, बीएसए बिजनौर। --------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।