अपहृत युवक बरामद, दो बदमाश धराये
नरहिया थाना पुलिस ने शनिवार को अपहरण हुए युवक नरेश कुमार भारती को तीन घंटे के अंदर बरामद कर लिया। दो कथित अपहर्ताओं मुकेश कुमार यादव और राजू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने घटनास्थल से जिंदा...

लौकही, निज संवाददाता। नरहिया थाना पुलिस ने शनिवार को अपहरण हुए युवक को घटना के तीन घंटे के अंदर बरामद कर लिया। मौके पर पुलिस ने दो कथित अपहर्ता को भी पकड़ लिया। धराये बदमाश की पहचान मरौना थाना के परिकोछ निवासी मुकेश कुमार यादव तथा नरहिया थाना के लछमिनियां गांव के राजू कुमार के रूप में की गई है। उसके पास से सात जिंदा गोली, अपहरण में प्रयोग एक बाइक सहित दो बाइक और तीन मोबाइल को भी बरामद कर लिया। यह जानकारी रविवार को नरहिया थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में फुलपरास के डीएसपी सुधीर कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि अपहृत युवक नरेश कुमार भारती 21 वर्ष सुपौल जिला के नदी थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव का रहने वाला है। वह बगेवा बारात गया था,वहां से वह अपनी बाइक से लौट रहा था। जब भूतहा चौक स्थित ईंट भट्टा के निकट पहूंचा तो एक बुलेट पर सवार चार बदमाश उसका पीछा किया और हथियार के बल पर उसकी बाइक व मोबाइल को छीन लिया। उसके मोबाइल में सुरक्षित 1500 रुपये भी अपने मोबाइल में ट्रांसफर करवा लिया। फिर उसे वीरान जगह पर ले जाकर मारपीट की, उससे 20 हजार रुपये रंगदारी मांग की। पुलिस को घटना की सूचना मिली और थानाध्यक्ष रौशन कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल की तरफ रवाना हो गए। पुलिस को देख दो बदमाश भागने में सफल रहा,जबकि पुलिस ने दो को पकड़ लिया। अपहृत नरेश को भी बरामद कर थाना लाया। डीएसपी ने बताया कि फरार दोनों बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बदमाशों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है। इस सफल अभियान में थानाध्यक्ष के अलावे पुअनि बलराम कुमार,सिपाही रितेश कुमार सिंह और शिवजी पासवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।