Three-Day Torch Sports Competition Concludes at Chohar High School तीन दिवसीय संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता सम्पन्न, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsThree-Day Torch Sports Competition Concludes at Chohar High School

तीन दिवसीय संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता सम्पन्न

तीन दिवसीय संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता सम्पन्न तीन दिवसीय संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता सम्पन्न तीन दिवसीय संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता सम्पन्न तीन

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 26 May 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
तीन दिवसीय संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता सम्पन्न

समेली। छोहार संकुल संसाधन केन्द्र में उच्च माध्यमिक विद्यालय छोहार में आयोजित तीन दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया प्रतिनिधि कमलेश्वरी प्रसाद मंडल, समिति प्रतिनिधि राहुल कुमार, मधुसूदन राय, जयप्रकाश यादव आदि की गरीमामय उपस्थिति में मशाल प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर चयनित अलग-अलग विद्यालयों के बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इनमें कबड्डी अंडर 16 बालक एवं बालिका दोनों वर्ग में मध्य विद्यालय मोहजान, कुसियारी ,छोहार आदि ने भाग लिया। जहां 100 मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय छोहार के सक्षम कुमार तथा द्वितीय स्थान मध्य विद्यालय मोहजान के अमित कुमार ने प्राप्त किया।

वहीं छात्रा में मध्य विद्यालय छोहार की प्रथम अर्चना कुमारी तथा द्वितीय सुप्रिया कुमारी वही 60 मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय मोहजान की प्रिया कुमारी तथा द्वितीय वर्षा कुमारी, ऊंची कूद में मध्य विद्यालय कुसियारी के विजय कुमार प्रथम प्रथम स्थान लाया, वहीं छात्रा में मध्य विद्यालय मोहजान की प्रिया कुमारी ने बाजी मारी। लंबी कूद में मध्य विद्यालय कुशियारी के सादिक आलम विजेता हुए। वहीं साइकलिंग में मध्य विद्यालय कुशियारी के अभिषेक कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी। कबड्डी में मध्य विद्यालय मोहजान की मोनी, मौसम और सपना का चयन किया गया। पूरी प्रतियोगिता का आयोजन खेल प्रभारी शिक्षक संतोष कुमार एवं प्रधानाध्यापक गजेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रतियोगिता के पश्चात आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र शिल्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।