पुरानी पेंशन वाले 500 शिक्षकों की सूची जारी करें
Lucknow News - उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ने 500 शिक्षकों की पुरानी पेंशन सूची जारी करने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने बैठक में बताया कि 5000 शिक्षकों के आवेदन स्वीकृत हुए हैं, लेकिन 67 शिक्षकों को...

उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट ने बचे हुए पुरानी पेंशन वाले 500 शिक्षकों की सूची जारी करने की मांग उठाई है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने रविवार को बैठक में पुरानी पेंशन के दायरे में आने वाले शिक्षकों के मुद्दे पर चर्चा की। माध्यमिक शिक्षा निदेशक से मांग की है जल्दी इन शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना में शामिल किया जाए। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोहनल वर्मा ने बताया कि 5000 शिक्षकों के आवेदन पुरानी पेंशन में शामिल कर लिए गए हैं । वहीं अप्रैल 2005 के पूर्व निकाले गए विज्ञापन पर चयनित बचे 500 शिक्षकों को अभी तक पुरानी पेंशन का लाभ नहीं दिया गया।
इसमें 67 शिक्षक लखनऊ के हैं। इन शिक्षकों की सूची जारी करने के लिये कुछ दिन पहले माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव को प्रत्यावेदन दिया। निदेशक ने आश्वासन दिया कि जल्द बचे हुए प्रकरणों की सूची जारी की जाएगी। 15 दिन से अधिक दिन का समय बीत जाने के बावजूद अभी तक सूची जारी नहीं की गई है। इससे शिक्षकों में भारी आक्रोश है। शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि पुरानी पेंशन के दायरे में आने वाले शिक्षकों की सूची जल्द जारी नहीं हुई तो शिक्षक निदेशालय का घेराव करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।