श्री कृष्ण गौशाला में जर्जर भवन के पुनर्निर्माण और विकास को लेकर हुई बैठक
झाझा में श्री कृष्ण गौशाला में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें गौशाला के भवन के पुनर्निर्माण और विकास पर चर्चा की गई। उपाध्यक्ष सुरेश यादव और सचिव दयाशंकर प्रसाद ने सरकारी अनुदान के उपयोग और जनसहयोग के...
झाझा। निज संवाददाता श्री कृष्ण गौशाला में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें गौशाला के जर्जर भवन के पुनर्निर्माण एवं उसके चौमुखी विकास को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता गौशाला के उपाध्यक्ष सुरेश यादव ने की। सचिव दयाशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकारी अनुदान के सही उपयोग और इसके माध्यम से गौशाला की उन्नति को तीव्र गति देने के विषय पर गंभीर चर्चा हुई। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जनसहयोग और सरकारी सहायता दोनों का समुचित समन्वय हो, तो गौशाला एक आदर्श संस्था के रूप में विकसित हो सकती है। जबकि उपाध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा कि गौशाला के पदेन अध्यक्ष सह नव पदस्थापित अनुमंडल अधिकारी (एसडीओ) से मुलाकात कर गौशाला के सर्वांगीण विकास के लिए सरकारी सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित गौभक्तों ने कहा कि गौशाला को आम जनों का सहयोग लगातार मिलता आ रहा है, जिसके चलते यह सुचारु रूप से संचालित हो रही है। बैठक में कोषाध्यक्ष सौरभ गोयल,अजय छापडि़या,प्रशांत सुल्तानिया,डब्लू कुमार,अपोलो हॉस्पिटल के निदेशक सुभाष कुमार, रणधीर माथुरी, कैलाश बरनवाल, गणेश प्रसाद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।