राशन दुकान से उपभोक्ताओं को 30 दिन में मिलेगा 3 माह का राशन
मुंगेर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत उपभोक्ताओं को अब 30 दिनों के अंदर तीन माह का राशन उपलब्ध कराया जाएगा। 15 मई से 15 जून तक मई, जून और जुलाई का राशन वितरित किया जाएगा। सभी 672 राशन डीलरों...

मुंगेर, निज संवाददाता । जन वितरण दुकानों से अब तक एक महीने में एक बार ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत उपभोक्ताओं को नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराया जाता था। परंतु सरकार के आदेश पर राशन दुकान से उपभोक्ताओं को 30 दिन के अंदर तीन माह का राशन वितरित किया जाएगा। मई माह में मई और जून का तथा 15 जून तक जुलाई माह का राशन वितरण किया जाएगा। राशन डीलरों द्वारा 15 मई से राशन वितरण आरंभ हुआ है। परंतु विभाग के आदेश पर अब सभी उपभोक्ताओं को मई माह के अंत तक मई और जून का राशन वितरित किया जाना है।
जबकि 15 जून तक जुलाई माह का राशन भी वितरित करना है। जिला आपूर्ति कार्यालय के आदेश पर सभी राशन दुकानदार मई माह में उपभोक्ताओं को दो माह का राशन उपलब्ध करा रहे हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जन वितरण दुकानों से उपभोक्ताओं को राशन कार्ड के अनुसार प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है। जिसमें 3 किलो चावल और 2 किलो गेहूं उपभोक्ताओं को मिलता है। डीलर के यहां एक महीना में दो बार राशन मिलने से जहां उपभोक्ताओं में खुशी का माहौल है। वहीं कई उपभोक्ताओं के बीच यह भ्रम की स्थिति बनी है कि सरकार अब एक महीना में दो बार नि:शुल्क राशन दे रही है। इस पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सरकार के आदेश के अनुसार तीन माह का राशन 15 मई से 15 जून तक वितरित करना है। ----- संभावित आपदा के मद्देनजर मिले आदेश पर हो रहा अनाज वितरण दरअसल जिला आपूर्ति कार्यालय को सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए पत्र के अनुसार संभावित बाढ़, बारिश एवं आपदा को देखते हुए जून महीना तक मई, जून और जुलाई माह का राशन उपभोक्ताओं के बीच वितरित करने का आदेश दिया गया है। सरकार के आदेश के आलोक में आपूर्ति विभाग की ओर से एसएफसी गोदाम द्वारा सभी जन वितरण दुकानदारों को तीनों माह का अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि 15 जून तक सभी उपभोक्ताओं को तीनों माह का राशन उपलब्ध हो सके। ----- सभी 672 डीलरों को भेजा जा रहा जून का अनाज जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिला के सभी 672 राशन डीलरों को जून माह का राशन प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएफसी गोदाम से डोर स्टेप डिलेवरी के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। 23 मई तक सभी 672 डीलरों में से 455 डीलरों को जून माह का राशन उपलब्ध कराया जा चुका है। प्रतिदिन 72 डीलरों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत एसएफसी गोदाम से चावल व गेहूं उपलब्ध कराया जा रहा है। डोर स्टेप डिलेवरी से उपलब्ध अनाज राशन दुकानदार उपभोक्ताओं को दे रहे हैं। ---- जून माह के लिए 23 मई तक डीलरों को वितरित अनाज क्र. प्रखंड डीलरों की संख्या वितरण पेंडिंग प्रतिशत प्राप्त डीलर डीलर 01. असरगंज 33 30 03 90.91% 02. बरियारपुर 48 33 15 68.75% 03. धरहरा 63 45 18 71.43% 04. जमालपुर 104 69 35 66.35% 05. खड़गपुर टेटियाबंबर 141 115 26 81.56% 06. मुंगेर 194 127 67 65.46% 07. संग्रामपुर 41 29 12 70.73% 08. तारापुर 48 07 41 14.58% कुल 672 455 217 67.71% ----- बोले जिला आपूर्ति पदाधिकारी सरकारी आदेश के अनुसार 15 मई से 15 जून तक तीन माह क्रमश: मई, जून व जुलाई माह का मुफ्त अनाज डीलरों द्वारा उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जाना है। इसको लेकर सभी डीलरों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। - जियाउर रहमान, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, मुंगेर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।