15-Year-Old Girl Kidnapped in Palasi FIR Filed Against Four Individuals 15 वर्षीया किशोरी का अपहरण कर किया गायब, मामला दर्ज, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria News15-Year-Old Girl Kidnapped in Palasi FIR Filed Against Four Individuals

15 वर्षीया किशोरी का अपहरण कर किया गायब, मामला दर्ज

पलासी थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीया किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। उसकी मां ने युवक और तीन अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। किशोरी 20 मई को किराना सामान खरीदने गई थी, जब वह वापस नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 26 May 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
15 वर्षीया किशोरी का अपहरण कर किया गायब, मामला दर्ज

पलासी थाना क्षेत्र के एक गांव की 20 मई की घटना युवक सहित चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज पलासी, (ए.सं) प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में किराना सामान खरीदने गयी 15 वर्षीया किशोरी को गायब किये जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में अपहृता की मां ने पलासी थाना में युवक सहित चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें जोकीहाट थाना क्षेत्र के केसर्रा निवासी मुन्तसीर, नुरसेद आलम, हकीम उद्दीन व बीबी रसीदा आदि शामिल हैं। घटना 20 मई की शाम की है। विलंब से थाना में सूचना का कारण अपने स्तर से खोजबीन करना बताया गया गया है।

दर्ज मामले में अपहृता की मां ने बताया कि बीते 20 मई की शाम उनकी 15 वर्षीया बेटी घर से कुछ दूरी पर किराना सामान लाने गयी थी। काफी देर हो जाने के बाद भी जब वह वापस नहीं आयी तो खोजबीन शुरू हुई। खोजबीन के दौरान पता चला कि उनकी बेटी को जोकीहाट थाना क्षेत्र के केसर्रा गांव के मु मुन्तसीर ने अपने सहयोगियों की मदद अगवा कर कहीं ले गया है। खोजबीन में पता चला कि उक्त युवक मेरी बेटी को छिपाकर अपने घर में रखा है। जब उस युवक के घर पर गयी, तो परिजनों ने दुर्व्यवहार करते हुए धमकी देकर भगा दिया। मुझे मेरी बेटी से मिलने नहीं दिया गया। इधर पलासी थानेदार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।