Pressure Mounts on Transport Department Amid Illegal Bus Operations Investigation अफसरों-कर्मचारियों की साठगांठ से ही चल रहीं कई जगह डग्गामार बसें , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPressure Mounts on Transport Department Amid Illegal Bus Operations Investigation

अफसरों-कर्मचारियों की साठगांठ से ही चल रहीं कई जगह डग्गामार बसें

Lucknow News - मोहनलालगंज में डबल डेकर बस हादसे के बाद परिवहन विभाग की गोपनीय जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अवैध बस संचालन में संलिप्त पाए जा रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 25 May 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
अफसरों-कर्मचारियों की साठगांठ से ही चल रहीं कई जगह डग्गामार बसें

सख्ती कुछ दिन हुई, अब कार्रवाई न करने के लिए बनाया जा रहा दबाव विभाग की गोपनीय जांच में हो रहे ऐसे खुलासे दिल्ली मै बैठे कई संचालक चलवा रहे कई रूट पर बसें लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मोहनलालगंज में किसान पथ पर डबल डेकर बस में यात्रियों के जिंदा जलने के बाद शुरू हुई जांच में परिवहन विभाग के अफसर व कर्मचारियों की साठगांठ भी सामने आ रही है। इसमें साफ हो रहा है कि कई रूटों पर डग्गामार बसें व अन्य गाड़ियां इनकी मिलीभगत से ही संचालक चलवा रहे हैं। यही वजह है कि कई बार सख्ती के बाद भी इन बसों का अवैध संचालन कभी नहीं थमा।

इस हादसे के बाद कई रूटों पर चल रहे डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई की जाने लगी तो कार्रवाई न करने का दबाव भी बनाया जाने लगा है। परिवहन विभाग की गोपनीय जांच में ऐसे ही कई मामले खुल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक एक साल में जारी ‘एनीवेयर फिटनेस प्रणाली के तहत जारी किए गए प्रमाण पत्र की जांच की जा रही है। इसमें कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही है। यह जांच 15 दिन में पूरी करने का आदेश परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने दिया था। इसके साथ ही विभागीय स्तर पर एक और गोपनीय जांच डग्गामार बसों के संचालन पर करवाई की जा रही है। इसमें भी यह देखा जा रहा है कि किसकी शह पर ये बस संचालन हो रहा है। क्या इन बसों के पास परमिट है। इसमें ही खुलासा भी हुआ था कि परमिट की अलग-अलग श्रेणी का फायदा ये संचालक उठा रहे हैं। इसमें विभाग के ही अफसरों व कर्मचारियों की साठगांठ सामने आ रही है। इस जांच को लेकर भी विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। दबाव भी बनाया जा रहा परिवहन विभाग के कुछ अफसरों ने अवैध बस संचालन पर सख्ती शुरू की। बीते दिनों में परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने डग्गामार बसों को सीज करना शुरू कर दिया। इसमें कई बसें ऐसी भी हैं, जिनकी डिजाइन अवैध तरीके से बदल दी गई है। इमरजेंसी गेट बंद कर सीटें बढ़ा ली गई है। 15 मई को हादसे का शिकार हुई डबल डेकर बस में भी ऐसा ही किया गया था। लिहाजा हादसे के बाद ऐसी बसों का संचालन बंद कराया जाने लगा तो डग्गामार वाहनों का चलवाने वाले दबंगों ने अफसरों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।