Kudukh Literary Society Workshop Highlights Research on Language and Culture in Ranchi कुड़ुख भाषा पर कार्यशाला में शोध लेख प्रस्तुत, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsKudukh Literary Society Workshop Highlights Research on Language and Culture in Ranchi

कुड़ुख भाषा पर कार्यशाला में शोध लेख प्रस्तुत

रांची में कुड़ुख लिट्रेचरी सोसाइटी ऑफ इंडिया और झारखंड चैप्टर द्वारा एक कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें विभिन्न कॉलेजों के शिक्षकों और शोधार्थियों ने कुड़ुख भाषा, साहित्य और संस्कृति पर शोध लेख प्रस्तुत...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 25 May 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
कुड़ुख भाषा पर कार्यशाला में शोध लेख प्रस्तुत

रांची, वरीय संवाददाता। कुड़ुख लिट्रेचरी सोसाइटी ऑफ इंडिया, नई दिल्ली व झारखंड चैप्टर रांची की ओर से एचआरडीसी सभागार में संयुक्त कार्यशाला रविवार को हुई। अध्यक्षता सोसाइटी के केंद्रीय समिति सचिव नबोर एक्का ने की। इस दौरान विभिन्न कॉलेजों के शिक्षक व शोधार्थियों ने कुड़ुख भाषा, साहित्य और संस्कृति से संबंधित शोध लेख प्रस्तुत किए। शिक्षक ग्रुप में डॉ बंदे खलखो, शोधार्थी ग्रुप से जगदीश उरांव को प्रथम, द्वितीय सुखराम उरांव व तृतीय स्थान मंजू कुमारी को मिला। इसके अलावा छात्र समूह में प्रथम महावीर उरांव, द्वितीय करमा उरांव व तृतीय स्थान चिंतामणि उरांव को दिया गया। मौके पर डॉ शिशि खाखा, ब्रिडी लकड़ा, धीरज उरांव, सुखराम उरांव, ब्लासियुस पन्ना, डॉ कीर्ति मिंज, कृष्णा उरांव, जगदीश उरांव, सुषमा मिंज, हेमंत टोप्पो, अरुण अमित तिग्गा सहित कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।