हरिश्चंद्र अग्रवाल की जयंती प्रेरणा दिवस के रूप में मनाएगा व्यापार मंडल
Prayagraj News - अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक रविवार को मुट्ठीगंज कार्यालय में हुई। अध्यक्ष लालू मित्तल ने बताया कि हर साल 26 मई को हरिश्चंद्र अग्रवाल की याद में 'प्रेरणा दिवस' मनाया जाता है। इस साल...

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की आवश्यक बैठक रविवार को मुट्ठीगंज कार्यालय में हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लालू मित्तल ने की। उन्होंने बताया कि 1979 में लखनऊ के अमीनाबाद बाजार में सेल टैक्स विभाग की छापेमारी के विरोध में आंदोलन कर रहे व्यापारियों के समर्थन में हरिश्चंद्र अग्रवाल ने आवाज़ उठाई थी और पुलिस की गोली से शहीद हो गए थे। उनकी स्मृति में हर वर्ष 26 मई को प्रदेशभर में 'प्रेरणा दिवस' के रूप में यह दिन मनाया जाता है। बैठक में जिला महिला अध्यक्ष रत्ना जायसवाल ने बताया कि 26 मई को बहादुरगंज मंदिर में भजन-कीर्तन, पूजन और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय अवस्थी ने जानकारी दी कि 26 मई को बहादुरगंज बाजार में प्रचंड गर्मी को ध्यान में रखते हुए दैनिक मजदूरी करने वालों, रिक्शा चालकों और बाजार में आने वाले ग्राहकों को ठंडा शर्बत, आम का पना और बिस्कुट निशुल्क वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर काशी प्रांत प्रभारी विपिन गुप्ता, गंगापार अध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी, महामंत्री रवि शर्मा, उपाध्यक्ष श्वेता मित्तल, रूबी केसरवानी, मीनू गुप्ता, शालू अग्रवाल, उषा रानी, गोपाल अग्रवाल, योगेश भार्गव सहित अनेक व्यापारीगण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।