wedding procession was supposed to arrive at night the bride ran away in the morning the groom dreams shattered रात में आने वाली थी बारात, सुबह ही फुर्र हो गई दुल्हन; चूर-चूर हो गए दूल्हे के अरमान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newswedding procession was supposed to arrive at night the bride ran away in the morning the groom dreams shattered

रात में आने वाली थी बारात, सुबह ही फुर्र हो गई दुल्हन; चूर-चूर हो गए दूल्हे के अरमान

कैमूर जिले में शादी के दिन ही सुबह के वक्त दुल्हन भाग गई। जिसकी भनक लड़की के घरवालों को कई घंटों बाद लगी। बारातियों के स्वागत की तैयारी चल रही थी। लेकिन एक झटके में खुशियां टेंशन में बदल गईं। पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, चैनपुर/कैमूरSun, 25 May 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
रात में आने वाली थी बारात, सुबह ही फुर्र हो गई दुल्हन; चूर-चूर हो गए दूल्हे के अरमान

कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा शहर के एक मुहल्ले से शादी के ही दिन शनिवार की सुबह दुल्हन अपने घर से भाग गई। लेकिन, परिजनों को इसकी भनक कई घंटों तक नहीं लगी। देर शाम बारात आने वाली थी। घर में मंगल का माहौल था, मांगलिक गीत गाए जा रहे थे। बारातियों के स्वागत की तैयारी की जा रही थी। आस-पड़ोस के लोग भी शादी में हाथ बंटाने में व्यस्त थे। लेकिन, एक झटके में शादी की खुशी चिंता में बदल गई, जब पता चला कि दुल्हन फरार हो गई है।

काफी तलाश की गई, लेकिन दुल्हन के बारे में कुछ पता नहीं चला। वर पक्ष को इसकी सूचना देने में भी परिजन घबरा रहे थे। आखिरकार इस घटना की सूचना परिजनों द्वारा वर पक्ष को दी। लाचार पिता परिजनों व रिश्तेदारों के साथ चैनपुर थाना पहुंचे और बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। पुलिस को दिए गए आवेदन में पिता ने कहा है कि शनिवार को उनके दरवाजे पर उनकी बेटी की बारात आने वाली थी और सुबह में ही उनकी बेटी भाग गई। उसकी तलाश की गई, पर पता नहीं चला।

ये भी पढ़ें:शादी के मंडप से दूल्हे को उठा ले गए नाच पार्टी के लौंडे; बिहार में गजब खेल
ये भी पढ़ें:गर्लफ्रेंड की शादी में गया प्रेमी, सुबह मरा मिला; दुल्हन के घर वालों ने मारा?
ये भी पढ़ें:नशेबाज दूल्हे से शादी नहीं करनी, इनकार के बाद बारात लेकर दरवाजे पर बैठा दूल्हा

बारात चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से आने वाली थी। इस घटना की सूचना से वर पक्ष के लोग भी चिंता में डूब गए और बारात ले जाने की तैयारी धरी की धरी रह गई। नाते-रिश्तेदार और गांव-जवार के लोग भी चिंतित हैं। इस मामले में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवती की बरामदगी व कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।