Police Discover Nude Body of 55-Year-Old Man in Majholia Suspected Suicide or Murder नहर में मिला अधेड़ का निर्वस्त्र शव, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsPolice Discover Nude Body of 55-Year-Old Man in Majholia Suspected Suicide or Murder

नहर में मिला अधेड़ का निर्वस्त्र शव

मझौलिया के बखरिया वार्ड-9 में रविवार सुबह पुलिस ने 55 वर्षीय भुटकुन पटेल का निर्वस्त्र शव बरामद किया। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 25 May 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
नहर में मिला अधेड़ का निर्वस्त्र शव

मझौलिया, एक प्रतिनिधि। मझौलिया के बखरिया वार्ड-9 स्थित बड़ा नहर के झाड़ी से रविवार की सुबह पुलिस ने अधेड़ का निर्वस्त्र शव बरामद किया। वह पड़ोस की पंचायत सेनुअरिया के रानीवाड़ी वार्ड-10 निवासी भुटकुन पटेल (55) था। घटनास्थल का निरीक्षण के बाद सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि पहली नजर में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से सल्फास की खाली शीशी बरामद किया है। घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉयड की टीम को भी बुलाया गया। हालांकि कोई सुराग हाथ नहीं लगा। भुटकुन पटेल पंजाब में मजदूर का काम करता था। एक पखवाड़ा पूर्व ही वह घर लौटा था।

दो दिन पूर्व पत्नी प्रमिला देवी (55) से उसका झगड़ा हुआ था। हालांकि ग्रामीण हत्या की आशंका भी जता रहे हैं।इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। बताते चले कि भुटकुन पटेल को तीन पुत्र रवि कुमार, विक्की पटेल व अभिषेक पटेल है। दो लड़की सुनीता देवी व संजू कुमारी है। पिता की मौत की खबर से सभी बेहाल हैं। पत्नी प्रमिला देवी का रोते-रोते हाल बेहाल है। व मझौलिया थाना क्षेत्र अपराधियों के लिए सेफ जोन बन गया है। एक पखवाड़े पूर्व मरनवा रेलवे गुमटी से दक्षिण दिशा में नहर के बगल में स्थित एक अज्ञात अधेड़ शव मिला था। अबतक खुलासा पुलिस ने नहीं किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।