इटावा में कार नहर में गिरी, ड्राइवर सुरक्षित
Etawah-auraiya News - भरथना से नगला सिबू जा रही एक कार अचानक नहर में गिर गई। गनीमत रही कि पुलिस और ग्रामीणों ने समय पर ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना रविवार को हुई जब कार का संतुलन बिगड़ गया। पुलिस ने जेसीबी मशीन...

भरथना से नगला सिबू जा रही एक कार का अचानक संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह नहर में जा गिरी। गनीमत रही कि समय रहते पुलिस और ग्रामीणों की मदद से ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। रविवार दोपहर कस्बा के मोहल्ला होमगंज निवासी देव अपनी कार से भरथना से नहर पटरी मार्ग होते हुए सिबू जा रहे थे। नगला ताल मोड़ के पास उनकी कार का अचानक नियंत्रण बिगड़ गया और वह सीधे नहर में जा गिरी। उस समय नहर में पानी अधिक होने से कार कुछ देर तक पानी में उतराती रही। घटना की जानकारी मिलते ही बेर चौकी प्रभारी बृजनंदन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से देव को सुरक्षित नहर से बाहर निकाला।
इसके बाद जेसीबी मशीन की मदद से रस्सियों के सहारे कार को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि युवक अकेले कार चला रहा था और समय पर राहत मिल गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।