Lover seen girlfriend wedding in night found dead in morning murder by bride brother father रात में गर्लफ्रेंड की शादी में गया प्रेमी, सुबह मरा मिला; दुल्हन के भाई और पिता ने कर दी हत्या?, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLover seen girlfriend wedding in night found dead in morning murder by bride brother father

रात में गर्लफ्रेंड की शादी में गया प्रेमी, सुबह मरा मिला; दुल्हन के भाई और पिता ने कर दी हत्या?

दरभंगा जिले के सिमरी में रात को गर्लफ्रेंड की शादी में आया उसका प्रेमी अगले दिन सुबह अपने घर में मरा हुआ मिला। मृतक के परिजन ने दुल्हन के भाई और पिता पर हत्या का आरोप लगाया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, संवाद सूत्र, सिंहवाड़ा (दरभंगा)Wed, 21 May 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
रात में गर्लफ्रेंड की शादी में गया प्रेमी, सुबह मरा मिला; दुल्हन के भाई और पिता ने कर दी हत्या?

बिहार के दरभंगा जिले से प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सिंहवाड़ा के सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी गांव में प्रेमी की हत्या का आरोप दुल्हन के भाई और पिता पर लगा है। मृतक का नाम आकाश सहनी है। उसका गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के घर वालों ने उसकी शादी कहीं ओर तय कर दी थी। प्रेमिका की शादी की खबर मिली तो वह तुरंत गांव पहुंचा। अपनी गर्लफ्रेंड के जयमाला कार्यक्रम तक वह देर रात शादी समारोह में देखा गया, उसके बाद 19 मई को अपने घर में मृत पाया गया।

आकाश सहनी की लाश सोमवार सुबह उसके घर के बाहर वाले कमरे में दुप्पटे के सहारे लटकी हुई मिली। परिजन ने उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए दुल्हन के पिता और भाई के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मंगलवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:नशेबाज दूल्हे से शादी नहीं करनी, इनकार के बाद बारात लेकर दरवाजे पर बैठा दूल्हा

प्रेमी की मौत के बाद शादी वाले घर में भी माहौल बिगड़ गया। सोमवार सुबह को जब दुल्हन के प्रेमी की मौत की खबर मिली तो, बाराती वहां से एक-एककर निकल गए। हालांकि, दूल्हे को वहीं रोक लिया गया। आकाश का शव दोपहर में जब पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा तो पुलिस दूल्हा और दुल्हन को विदा कराकर उनके गांव तक छोड़ आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

ये भी पढ़ें:शादी से 13 दिन पहले दुल्हन की गला दबाकर हत्या, हो चुकी थी तिलक की रस्म

मृतक के भाई विकास कुमार सहनी ने सिमरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई। उसने गांव के ही विनोद भगत, जितेंद्र भगत और फलिंदर भगत को नामजद किया है। उसने बताया कि आकाश जिस लड़की से प्यार करता था, उसकी शादी उसके माता-पिता कहीं और करवा रहे थे। आकाश मुंबई में काम करता था। अपनी गर्लफ्रेंड की शादी की खबर मिलते ही वह गांव आया और अगले दिन मरा हुआ पाया गया।