Bride killed 13 days before wedding Tilak ceremony had already been performed शादी से 13 दिन पहले दुल्हन की गला दबाकर हत्या, हो चुकी थी तिलक की रस्म, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBride killed 13 days before wedding Tilak ceremony had already been performed

शादी से 13 दिन पहले दुल्हन की गला दबाकर हत्या, हो चुकी थी तिलक की रस्म

बांका जिले के अमरपुर में शादी से 13 दिन पहले दुल्हन की हत्या कर दी गई। घर वाले शादी की तैयारी में जुटे थे, तिलक की रस्म भी हो चुकी थी। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, अमरपुर (बांका)Fri, 9 May 2025 11:17 AM
share Share
Follow Us on
शादी से 13 दिन पहले दुल्हन की गला दबाकर हत्या, हो चुकी थी तिलक की रस्म

बिहार के बांका जिले में शादी से कुछ दिन पहले दुल्हन की गला दबाकर हत्या कर दी गई। वारदात अमरपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत अंतर्गत रामनगर गांव की है। शुक्रवार अहले सुबह युवती का शव मिलने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि प्रीति कुमारी (18) का शव उसके घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक गड्ढे में मिला। 13 दिन बाद उसकी शादी होने वाली थी, तिलक की रस्म भी हो चुकी थी।

परिजन ने बताया कि प्रीति की शादी शंभूगंज थाना क्षेत्र के मेहरपुर गांव में तय हो गई थी। 22 मई को बारात आने वाली थी, जबकि 27 अप्रैल को तिलक हो गया था। मृतका की मां ने बताया कि गुरुवार रात में गांव में वह अपने ममेरे भाई की शादी में शामिल हुई थी। करीब साढ़े 9 बजे मोबाइल पर बात करते हुए वह शादी समारोह से निकल गई।

ये भी पढ़ें:8 बारातियों की मौत के बाद दूल्हा-दुल्हन के यहां मातम, बिना रस्मों के हुई शादी

मां ने बताया कि गांव से बारात निकलने के बाद जब वह घर पहुंची तो देखा कि उनकी बेटी घर में नहीं है। उन्होंने खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह गांव के लोग जब खेतों की ओर जाने लगे तो देखा कि गड्ढे में एक शव है। नजदीक जाकर देखने पर पता चला कि वह प्रीति का शव था। उसके गले में दुपट्टा बांधा हुआ था जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी गला दबा कर हत्या की गई है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तथा घटना की छानबीन शुरू कर दी है।