UP Agra Security Increased With Special Arrangements for Taj Mahal terrace Access Denied near Army Areas आगरा में सुरक्षा सख्त, ताज महल पर किए खास इंतजाम, इन इलाकों में छत पर जाने की पाबंदी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Agra Security Increased With Special Arrangements for Taj Mahal terrace Access Denied near Army Areas

आगरा में सुरक्षा सख्त, ताज महल पर किए खास इंतजाम, इन इलाकों में छत पर जाने की पाबंदी

आगरा एयरफोर्स परिसर के पास (शाहगंज) में गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। डीसीपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस ने पैदल मार्च किया। एयरफोर्स की दीवार से सटे आबादी क्षेत्र में छतों पर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। पुलिस ने पैदल मार्च के दौरान लोगों को यह हिदायत दी।

Srishti Kunj प्रमुख संवाददाता, आगराFri, 9 May 2025 11:19 AM
share Share
Follow Us on
आगरा में सुरक्षा सख्त, ताज महल पर किए खास इंतजाम, इन इलाकों में छत पर जाने की पाबंदी

आगरा एयरफोर्स परिसर के पास (शाहगंज) में गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। डीसीपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस ने पैदल मार्च किया। एयरफोर्स की दीवार से सटे आबादी क्षेत्र में छतों पर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। पुलिस ने पैदल मार्च के दौरान लोगों को यह हिदायत दी। कई जगह से सीसीटीवी कैमरे हटवाए जा रहे हैं। पूरे इलाके में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों से आग्रह किया गया है कि सेना के किसी भी मूवमेंट का कोई वीडियो नहीं बनाएं। न ही सेना से जुड़ा कोई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे। इस इलाके में ड्रोन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है।

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया ताया कि एडीसीपी आदित्य लगातार सैन्य अधिकारियों के संपर्क में हैं। आगरा में कई जगह सैन्य क्षेत्र है। उन सभी स्थानों पर सेना के बैरियर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एयरफोर्स परिसर आबादी क्षेत्र से सटा हुआ है। अर्जुन नगर और उसके आसपास के इलाकों में मैरिज होम हैं। शादियों में फोटोग्राफी के में फोटोग्राफी के लिए लोग ड्रोन का प्रयोग करने लगे हैं। इस इलाके में किसी भीशादी में ड्रोन से फोटोग्राफी नहीं होगी। हालांकि ड्रोन के लिए पहले भी अनुमति लेनी पड़ती थी। फिलहाल किसी को अनुमति नहीं मिलेगी।

ये भी पढ़ें:UP में रेड अलर्ट पर सीमाओं पर बढ़ी चौकसी, रातभर गुजरते वाहनों की होती रही चेंकिग

एयरफोर्स परिसर से सटे आबादी क्षेत्र में कई जगह लगे सीसीटीवी कैमरों को भी सुरक्षा के लिए चिंताजनक माना जा रहा है। आईपी कैमरे हैं। इन्हें हैकर्स हैक कर सकते हैं। कुछ कैमरे एयरफोर्स परिसर की दीवार से सटे आवासीय भवनों में लगे हैं। हवाई पट्टी इनमें दिखाई देती है। इन कैमरों को हटवाया जा रहा है। कुछ कैमरों को नीचे की तरफ झुकवाया जा रहा है। इसके लिए पुलिस खुद लोगों से संपर्क कर रही है। सैन्य क्षेत्र के आस-पास आबादी क्षेत्रों में पुलिस सतर्कता बढ़ा दी गई है। किस घर में कौन रहता है। किसी के घर हाल ही में ही कोई रिश्तेदार तो नहीं आया है। पुलिस यह भी पता लगा रही है। खुफिया एजेंसियों को सक्रिय किया गया है। अपनी मौजूदगी दशनि के लिए गुरुवार की शाम अर्जुन नगर गेट के आस-पास के इलाके में पुलिस ने पैदल मार्च किया। पैदल मार्च में एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी, एसीपी ताजगंज सैयद अरीब अहमद, एसीपी हरीपर्वत विनायक भोसले, एसीपी सदर सुकन्या शर्मा शामिल थीं।

आबादी क्षेत्रों की छतों से दिखाई देती है हवाई पट्टी

एयरफोर्स परिसर से सटे आबादी क्षेत्रों की छतों से हवाई पट्टी नजर आती है। हवाई पट्टी पर कौन सा जहाज खड़ा है। कौन सा जहाज उड़ने वाला है। यह रेकी छतों से हो सकती है। सुरक्षा की दृष्टि से छतों पर जाने पर रोक लगा दी गई है। लोगों को हिदायत दी गई है कि छतों पर न तो कोई जाएगा न ही कोई ऐसा वीडियो बनाएगा जिसमें सैन्य क्षेत्र आ रहा हो। अभियान के दौरान लोगों ने भरोसा दिलाया कि वे निर्देशों का पालन करेंगे।

200 मीटर में लगाया गया एक थाना प्रभारी

सत्यापन के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। थाना प्रभारी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। एक-एक घर में दस्तक दी जा रही है। घर में कौन रहता है। क्या करता है। कब से रह रहा है। कोई बाहर से तो नहीं आया। पुलिस यह पता लगा रही है। जिन घरों में रिश्तेदार आए हुए हैं उनके भी आधार कार्ड मांगे जा रहे हैं। सभी मैरिज होम संचालकों को बताया गया है कि ड्रोन से वीडियोग्राफी नहीं होगी।

ताज पर विशेष सुरक्षा

- हमलों के बाद ताजमहल की सुरक्षा चाक चौबंद की गई

- खेरिया एयरपोर्ट के आसपास लगातार पुलिस की निगरानी

- फायर ब्रिगेड और दमकल कर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है।

- सार्वजनिक परिवहन और स्थलों पर सुरक्षा कर्मी बढ़ाए गए है।

- श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर एंटी ड्रोन सिस्टम सक्रिय किया गया

- मथुरा रिफाइनरी पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई