India-Pakistan Tensions Bihar Police on High Alert for Civil Defense देर रात तक अलर्ट पर रही पुलिस, सुबह से ही सार्वजनिक स्थानों पर चौकसी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsIndia-Pakistan Tensions Bihar Police on High Alert for Civil Defense

देर रात तक अलर्ट पर रही पुलिस, सुबह से ही सार्वजनिक स्थानों पर चौकसी

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर बिहार की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। सभी जिलों की पुलिस को संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए होटलों, लॉज और अन्य स्थानों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 9 May 2025 11:24 AM
share Share
Follow Us on
देर रात तक अलर्ट पर रही पुलिस, सुबह से ही सार्वजनिक स्थानों पर चौकसी

भागलपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच शरहद पर बढे तनाव को लेकर देश भर का सिविल डिफेंस भी अलर्ट पर है। बिहार राज्य में इसको लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों की पुलिस के लिए मोडस ऑपरेंडी जारी किया गया। जिसमें सभी जिलों में मौजूद थानों की पुलिस को अपने अपने क्षेत्र में मौजूद होटलों, लॉज, धर्मशाला, हॉस्टलों आदि की जांच करने का निर्देश दिया गया है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के पाये जाने पर तत्काल उन्हें हिरासत में लेकर सत्यापन के लिए थाना ले जायें। पूरी तरह से सत्यापित किये जाने के बाद ही उन्हें छोडा जाये। अलर्ट के बीच संवेदनशील जिलों में अति संवेदनशील इलाकों पर भी निगरानी करने और ज्यादा से ज्यादा आसूचनाओं का संकलन करने का निर्देश दिया गया है।

इसके अलावा सुबह से ही जिला पुलिस चप्पे-चप्पे पर एक्टिव दिखी। पुलिस की कुछ टीमें शहर के प्रमुख बैंकों, प्रतिष्ठानों, मॉल सहित कई पब्लिक प्लेस में जांच को पहुंची।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।