Pakistan shoots Hindus America should declare it a terrorist country former US official demands हिंदुओं को गोली मारता है पाकिस्तान, अमेरिका आतंकी देश घोषित करे; पूर्व US अधिकारी की मांग, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan shoots Hindus America should declare it a terrorist country former US official demands

हिंदुओं को गोली मारता है पाकिस्तान, अमेरिका आतंकी देश घोषित करे; पूर्व US अधिकारी की मांग

पाकिस्तान को विफल राष्ट्र करार देते हुए कहा, “हर बार जब पाकिस्तान अपने भ्रष्टाचार, आर्थिक संकट और नेतृत्व की नाकामी से जूझता है। वह ध्यान भटकाने के लिए अपने अल्पसंख्यकों को निशाना बनाता है।”

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on
हिंदुओं को गोली मारता है पाकिस्तान, अमेरिका आतंकी देश घोषित करे; पूर्व US अधिकारी की मांग

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन ने भारत की सैन्य कार्रवाई का समर्थन किया है और अमेरिका से पाकिस्तान को आतंकवाद प्रायोजक देश घोषित करने की अपील की है। रुबिन ने कहा, “अब वक्त आ गया है कि अमेरिका सिर्फ आतंकी संगठनों को नहीं, बल्कि उन्हें पनाह देने वाले पाकिस्तान को सीधे आतंकी राज्य घोषित करे। हमें भारत के साथ स्पष्ट रूप से खड़ा होना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी और पूरा राजनीतिक तंत्र देश की रक्षा को प्राथमिकता दे रहा है, जबकि पाकिस्तान अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए अल्पसंख्यकों पर हमला करता है। उन्होंने कहा, “भारत में हिंदू और मुस्लिम साथ रह सकते हैं, लेकिन पाकिस्तान ने अपने अल्पसंख्यकों को निकाला”

पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के बयान पर टिप्पणी करते हुए रुबिन बोले, “भारत में हिंदू और मुस्लिम एक साथ रहते हैं। पाकिस्तान में यह संभव नहीं रहा क्योंकि वहां के शासन ने अल्पसंख्यकों को योजनाबद्ध तरीके से बाहर किया है।”

उन्होंने पाकिस्तान को विफल राष्ट्र करार देते हुए कहा, “हर बार जब पाकिस्तान अपने भ्रष्टाचार, आर्थिक संकट और नेतृत्व की नाकामी से जूझता है। वह ध्यान भटकाने के लिए अपने अल्पसंख्यकों को निशाना बनाता है।”

24 मिसाइल स्ट्राइक, 100 से अधिक आतंकी ढेर

भारत ने मंगलवार रात 25 मिनट में 24 मिसाइल स्ट्राइक कर 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया और बड़ी तादात में घायल कर दिया। इन हमलों को पूरी तरह गोपनीय और एक साथ अंजाम दिया गया ताकि अधिकतम नुकसान हो और रडार से बचा जा सके। इसके जवाब में पाकिस्तान ने बेतरतीब गोलीबारी और भारी गोलाबारी शुरू कर दी, जिसमें जम्मू-कश्मीर में 16 नागरिकों की जान चली गई। भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए सीमा पर भारी प्रतिकार किया।

बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत ने 24 हवाई अड्डों को बंद कर दिया है जिनमें चंडीगढ़, श्रीनगर, अमृतसर, पठानकोट, जम्मू, जोधपुर जैसे संवेदनशील इलाके शामिल हैं। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई स्कूल शनिवार तक बंद कर दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।