गोरखपुर में प्रधान की गाड़ी से कुचलकर दो किशोरों की मौत
Gorakhpur News - गोरखपुर के बेलीपार थाना क्षेत्र के कालाबाग में प्रधान की गाड़ी से कुचलकर दो किशोरों की मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान ऊपेंद्र निषाद और सागर कनौजिया के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि प्रधान ने...

गोरखपुर। बेलीपार थाना क्षेत्र के कालाबाग में प्रधान की गाड़ी से कुचलकर दो किशोरों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मारने वाले किशोरों के परिवारीजन ने प्रधान पर कुचलने का आरोप लगाया है। मरने वाले युवकों की पहचान बेलीपार के चेरिया गांव निवासी ऊपेंद्र निषाद (20) पुत्र उदयभान व सागर कनौजिया (20) पुत्र हौसिला कनौजिया के रूप में हुई। दोनों युवक अपने गांव से पैदल महाबीरछपरा बाजार जा रहे थे। बताया जा रहा है कि प्रधान की गाड़ी बहुत तेज गति से जा रही थी। परिजनों की शिकायत है कि प्रधान ने जानबुझ कर कुचला है।
दुर्घटना के बाद प्रधान गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।