झोपड़ी में फंदे पर लटका मिला किशोर का शव, हत्या की आशंका
Badaun News - कोहरा गांव में 12 वर्षीय राघवेंद्र ने खेत पर ट्यूबवेल की झोपड़ी में फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। किसान जब वहां पहुंचे, तो उन्होंने शव लटका हुआ देखा। परिवार ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को...

खेत पर ट्यूबवेल की झोपड़ी में फंदा लगाकर किशोर ने खुदकशी कर ली। किशोर को फंदे पर लटका देखा तो पास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने परिवार व पुलिस को सूचना दी। परिवार के लोगों ने किशोर की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर पड़ताल शुरू कर दी। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला इस्लामनगर थाना क्षेत्र के कोहरा गांव का है। यहां रहने वाले ओमपाल का 12 वर्षीय बेटा राघवेंद्र ने शुक्रवार को घर से खेत पर घास लेने के लिए गया था।
इसी दौरान राघवेंद्र ने किसी समय खेत पर बने ट्यूबवेल की झोपड़ी में फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। आसपास खेतों पर काम कर रहे लोग जब ट्यूबवेल पर पानी पीने के लिए पहुंचे तो राघवेंद्र का शव फंदे पर लटका हुआ था। किसानों ने इसकी सूचना परिवार वालों को दी। सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी ट्यूबवेल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर हत्या की आशंका जताई। परिजनों की आशंका के चलते पुलिस ने राघवेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जाता है कि मृतक आठ भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था। इससे पहले किशोर का भाई भी कई साल पहले खुदकशी कर चुका है। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार वालों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।