Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान में कहां-कहां किया हमला? कुछ ही देर में रक्षा मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पाकिस्तान का दावा है कि तमाम हमलों को नष्ट कर दिया गया, लेकिन वीडियो जो सामने आ रहे हैं उससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि कितना बड़ा नुकसान हुआ। इस मुद्दे पर कुछ ही देर में रक्षा मंत्रालय अधिकारिक तौर पर जानकारी देने जा रहा है।

भारत के सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई शहरों में जवाबी कार्रवाई की है। पाकिस्तानी सेना ने भी इसकी पुष्टि की है। पाकिस्तान का दावा है कि तमाम हमलों को नष्ट कर दिया गया, लेकिन वीडियो जो सामने आ रहे हैं उससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि कितना बड़ा नुकसान हुआ। इस मुद्दे पर कुछ ही देर में विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय अधिकारिक तौर पर जानकारी देने जा रहा है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर्मी के प्रवक्ता शामिल होंगे।
आतंकवादी ठिकाना नष्ट किया गया: BSF
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के की गई गोलीबारी के जवाब में जम्मू में अखनूर के सामने पाकिस्तानी सीमा क्षेत्र में स्थित एक आतंकवादी ठिकाने को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। बीएसएफ ने शनिवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह आतंकवादी ठिकाना पाकिस्तान में सियालकोट जिले के लूनी में था।
पाकिस्तान ने शुक्रवार रात नौ बजे से जम्मू सेक्टर में बीएसएफ चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू की जिसके बाद लूनी में आतंकवादी ठिकाने को नष्ट कर दिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया जिससे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स की चौकियों और संपत्तियों को व्यापक नुकसान पहुंचा। बीएसएफ ने अखनूर क्षेत्र के सामने सियालकोट जिले के लूनी में स्थित आतंकवादी ठिकाने को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारत की संप्रभुता की रक्षा का हमारा संकल्प अडिग है। ’’