UP Aligarh Singer Commit Suicide in Front of Daughter Shot Himself was Sick of Typhoid बेटी के सामने पिता ने सिर में गोली मार की आत्महत्या, दोस्तों से कहा था- आते हैं डरावने सपने, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Aligarh Singer Commit Suicide in Front of Daughter Shot Himself was Sick of Typhoid

बेटी के सामने पिता ने सिर में गोली मार की आत्महत्या, दोस्तों से कहा था- आते हैं डरावने सपने

यूपी के अलीगढ़ में क्वार्सी थाना क्षेत्र के स्वर्ण जयंती नगर में शुक्रवार को शहर के एक युवा गायक ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से सिर में गोली माकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय मां और पत्नी स्कूल गई थीं।

Srishti Kunj संवाददाता, अलीगढ़Sat, 10 May 2025 10:02 AM
share Share
Follow Us on
बेटी के सामने पिता ने सिर में गोली मार की आत्महत्या, दोस्तों से कहा था- आते हैं डरावने सपने

यूपी के अलीगढ़ में क्वार्सी थाना क्षेत्र के स्वर्ण जयंती नगर में शुक्रवार को शहर के एक युवा गायक ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से सिर में गोली माकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय मां और पत्नी स्कूल गई थीं। इनके पीछे गायक अपनी दो साल की बेटी को कमरे में ले गया। फिर कमरे को बंद करके बेटी के सामने आत्मघाती कदम उठाया। स्वर्ण जयंती नगर निवासी आयुष सक्सेना (32) पुत्र जय सक्सेना सिंगर होने के साथ निजी स्कूल में संगीत शिक्षक भी थे। नवंबर 2022 में उनकी शादी हुई थी। पत्नी राशि व मां नीलम सक्सेना भी शिक्षक हैं। पिता जय सक्सेना प्रॉपर्टी डीलर हैं।

पुलिस के अनुसार आयुष को कुछ माह पहले टाइफाइड हो गया था। इलाज के बावजूद बीमारी ठीक नहीं हुई, जिसके चलते वह तनाव में चल रहे थे। शुक्रवार को मां और पत्नी रोज की तरह स्कूल चली गईं। पिता कमरे में थे। तभी आयुष अपनी बेटी को लेकर दूसरी मंजिल पर बने कमरे में चले गए। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर रिवाल्वर से गोली मार ली। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पिता दूसरी मंजिल पर गए तो जीने का दरवाजा भी बंद था। इसके बाद वह पड़ोसी की छत से घर में घुसे और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर गए। वहां खून से लथपथ आयुष का शव जमीन पर पड़ा था।

ये भी पढ़ें:यूपी में सुबह-सुबह एनकाउंटर, सराफा कारोबारी को लूटकांड के आरोपी को लगी गोली

बीमारी के चलते कई दिनों से खासे तनाव में थे सिंगर

सिंगर के आत्महत्या के मामले में पुलिस ने आयुष के परिजनों व दोस्तों से पूछताछ की। इसमें पता चला कि वह दोस्तों से पूछते थे कि डिप्रेशन से निकलने का तरीका क्या है। फोन में भी यही देखता रहते थे। डरावने सपने आने की बात कहते थे। उसे लगने लगा था कि उसकी बीमारी अब ठीक नहीं हो सकती। आयुष शहर के उभरते सितारे थे। गायक होने के अलावा म्यूजिक कंपोजर, लिरिक्स राइटर भी थे। उनके यूट्यूब चैनल पर 18 म्यूजिक वीडियो मौजूद हैं। इन पर कई लाइक्स भी हैं। वह जब भी कोई गाना बनाते तो उसे कार्यक्रम आयोजित करके लॉन्च करते थे।

हड्डी टूटी, दिमाग में फंसी गोली

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली आयुष के सिर के अंदर दिमाग में फंसी मिली। उसने माथे से सटाकर गोली मारी थी, जिसने सिर की हड्डी तोड़ दी और दिमाग को क्षतिग्रस्त कर दिया। सीओ तृतीय, अभय कुमार पांडेय ने कहा कि सिंगर आयुष ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या की है। पूछताछ में पता चला है कि वह तनाव में थे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।