JNUSU Appeals for Peace Amidst Rising India-Pakistan Military Tensions बढ़ती सैन्य आक्रामकता के बीच जेएनयूएसयू ने शांति और संवाद की अपील , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsJNUSU Appeals for Peace Amidst Rising India-Pakistan Military Tensions

बढ़ती सैन्य आक्रामकता के बीच जेएनयूएसयू ने शांति और संवाद की अपील

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ ने भारत पाकिस्तान

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 May 2025 01:33 PM
share Share
Follow Us on
बढ़ती सैन्य आक्रामकता के बीच जेएनयूएसयू ने शांति और संवाद की अपील

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ ने भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ती सैन्य आक्रामकता को देखते हुए शांति और संवाद की अपील की है। पहालगाम में हुए हालिया आतंकी हमले और उसके जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने एक बयान जारी करते हुए आतंकवाद की कड़ी निंदा की है और दोनों देशों के बीच तत्काल और सार्थक संवाद की अपील की है। छात्र संघ ने कहा है कि किसी भी प्रकार की हिंसा या सैन्य टकराव का सबसे बड़ा नुकसान आम नागरिकों को भुगतना पड़ता है।

संगठन ने अपने बयान में कहा है कि पहालगाम का आतंकवादी हमला निंदनीय है। हम पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। साथ ही हम कश्मीर के आम लोगों के साहस और इंसानियत को सलाम करते हैं, जिन्होंने हमले के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्यों में सक्रियता दिखाई। बयान में बताया गया कि भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर नष्ट किया है। सेना ने यह कार्रवाई सटीक खुफिया सूचनाओं के आधार पर की। संगठन आतंकवाद के हर स्वरूप की निंदा करते हुए भारत सरकार से आग्रह किया कि वह राजनयिक प्रयासों के जरिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान की भूमिका के खिलाफ एकजुट करे। संगठन ने फेक न्यूज और अफवाहों के प्रसार पर भी गहरी चिंता व्यक्त की है। बयान के अंत में छात्र संघ ने स्पष्ट किया कि हम इस विश्वास के साथ खड़े हैं कि कूटनीति ही वह रास्ता है जिससे युद्ध की विभीषिका को टाला जा सकता है और लंबे समय तक चलने वाली शांति सुनिश्चित की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।