तिलक में हर्ष फायरिंग, चार कट्टा के साथ दो युवक गिरफ्तार
बक्सर में तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने पर दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चार देसी कट्टे और एक कारतूस बरामद किया। फरार दो युवकों की तलाश में छापेमारी जारी है। डीएसपी धीरज कुमार ने...

कार्रवाई फरार दो युवकों की तलाश में छापेमारी की जा रही है फायरिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश फोटो संख्या-22, कैप्सन- शनिवार को अनुमंडल पुलिस कार्यालय में पकड़े गए हथियार और युवक के बारे में जानकारी देते डीएसपी धीरज कुमार। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग करना दो युवकों को महंगा गुजरा। पुलिस ने चार देसी कट्टों और एक कारतूस के साथ दोनों को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर थाना के डिहरी गांव निवासी श्यामनारायण राजभर के घर बीते शुक्रवार को तिलक समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान उनके बेटे रामएकबाल राजभर और उसके साथियों ने अवैध हथियारों से हर्ष फायरिंग की।
इसकी जानकारी पुलिस को हो गई। इसके बाद पुलिस ने श्यामनारायण राजभर के घर छापेमारी कर दी। मौके से रामएकबाल राजभर और उसी गांव के भरत चौधरी का पुत्र चांद उर्फ चनवा गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो युवक भाग निकले। गिरफ्तार युवकों के पास से चार देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया। सदर डीएसपी धीरज कुमार ने शनिवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि फरार दोनों युवकों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। चोरी हुए 54 मोबाइल पुलिस ने ढूंढकर लौटाए बक्सर। ऑपरेशन मुस्कान के तहत शनिवार को चोरी या गुम हुए 54 मोबाइल धारकों को लौटाए गए। पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने बताया कि अभी तक जिले की पुलिस ने चोरी या गुम हुए करीब 1400 मोबाइल ढूंढकर उनके वास्तविक धारकों को लौटाया है। यह अभियान लगातार जारी है। उन्होंने कहा मोबाइल गुम हो जाने या चोरी हो जाने पर तत्काल इसकी जानकारी नजदीकी थाना को दी जानी चाहिए, ताकि पुलिस उसे ढूंढ सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।