Principal Accuses Locals of Vandalism and Disruption at School प्रितिभोज के लिए विद्यालय नहीं देने पर सामानों को किया क्षतिग्रस्त, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsPrincipal Accuses Locals of Vandalism and Disruption at School

प्रितिभोज के लिए विद्यालय नहीं देने पर सामानों को किया क्षतिग्रस्त

गावां प्रखंड के उउवि पसनौर के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने विद्यालय के सामानों को तोड़ने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है। उन्होंने गावां थाना में शिकायत की कि स्थानीय लोग विद्यालय में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 11 May 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
प्रितिभोज के लिए विद्यालय नहीं देने पर सामानों को किया क्षतिग्रस्त

गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड स्थित उउवि पसनौर के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने विद्यालय के सामानों को तोड़ फोड़ करने व सरकारी कार्य में बांधा डालने का आरोप लगाया है। गावां थाना को दिए आवेदन में कहा गया है कि पसनौर निवासी प्रदीप अग्रवाल, कुलदीप अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल, उपेन्द्र अग्रवाल, अशोक अग्रवाल एवम रोहित यादव आदि विद्यालय संचालन अवधि में आकर विद्यालय में हल्ला हंगामा करते हुए पहुंचे व विद्यालय में कुर्सी टेबल बल्व आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया। उक्त लोगों के द्वारा प्रितिभोज के लिए रात्री में विद्यालय का चाभी मांगा गया था। नहीं देने पर सरकारी कार्य में बांधा डालते हुए सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है।

मामले में थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।