When will IPL 2025 resume Possible date revealed BCCI may announce new schedule soon कब IPL होगा बहाल, सामने आई तारीख; BCCI जल्द कर सकता है नए शेड्यूल का ऐलान, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़When will IPL 2025 resume Possible date revealed BCCI may announce new schedule soon

कब IPL होगा बहाल, सामने आई तारीख; BCCI जल्द कर सकता है नए शेड्यूल का ऐलान

रिपोर्ट के अनुसार अगले वीकएंड से पहले यानी 15-16 मई तक आईपीएल फिर से शुरू हो सकता है। बीसीसीआई जल्द ही नए शेड्यूल का ऐलान करेगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 May 2025 07:03 AM
share Share
Follow Us on
कब IPL होगा बहाल, सामने आई तारीख; BCCI जल्द कर सकता है नए शेड्यूल का ऐलान

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने IPL 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया था। अब जब शनिवार को दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू हो गया है तो IPL को फिर से बहाल किया जा सकता है। ऐसे में संभावित तारीख सामने आ रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अगले वीकएंड से पहले यानी 15-16 मई तक आईपीएल फिर से शुरू हो सकता है। बीसीसीआई जल्द ही नए शेड्यूल का ऐलान करेगा। बता दें, IPL 2025 के अभी तक 57 मैच खेले जा चुके हैं। PBKS vs DC मैच से ही सीजन को सस्पेंड कर दिया गया था। इस मैच से ही IPL बहाल होगा।

ये भी पढ़ें:बीच सीजन में बदलने वाला था RCB का कप्तान, IPL सस्पेंड होने के बाद हुआ खुलासा

रिपोर्ट के अनुसार, "भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) विवरण और शेष फिक्स्चर को अंतिम रूप देने के लिए एक बैठक कर रहा है, और यह विश्वसनीय रूप से समझा जाता है कि धर्मशाला को छोड़कर, मैच पूरे भारत में खेले जाएंगे।"

बताया गया है कि शुक्रवार और शनिवार को भारत छोड़ने वाले अधिकांश विदेशी खिलाड़ियों को जल्द से जल्द अपनी-अपनी टीमों में शामिल होने के लिए कहा जाएगा।

ये भी पढ़ें:वह अपने बचे हुए टेस्ट करियर में…कोहली को लेकर लारा की बड़ी भविष्यवाणी

आईपीएल के मौजूदा 2025 संस्करण में 10 टीमों के लिए 60 से अधिक विदेशी खिलाड़ी खेल रहे हैं। अब तक कुल 57 मैच खेले जा चुके हैं और बाकी मैच भी तय समय में पूरे हो जाएंगे। बीसीसीआई आने वाले दिनों में नया शेड्यूल जारी करेगा।

बता दें, IPL 2025 के सस्पेंड होने से पहले पॉइंट्स टेबल में शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस टॉप पर बनी हुई थी। वहीं उनके अलावा टॉप-4 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस हैं।

चौथे पायदान के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जंग देखने को मिल सकती है। वहीं टॉप-3 टीमें प्लेऑफ के बेहद नजदीक है।

नए शेड्यूल में फाइनल समेत प्लेऑफ के मैचों में भी बदलाव हो सकता है। पहले के शेड्यूल के अनुसार फाइनल 25 मई को कोलकाता में खेला जाना था।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |