Public Service Commission examination controller Ashok Kumar 25 IAS 13 PCS officers responsibilities changed uttarakhand लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक बने अशोक कुमार, उत्तराखंड में 25 IAS-13 PCS अफसरों के दायित्व बदले, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Public Service Commission examination controller Ashok Kumar 25 IAS 13 PCS officers responsibilities changed uttarakhand

लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक बने अशोक कुमार, उत्तराखंड में 25 IAS-13 PCS अफसरों के दायित्व बदले

शिक्षा विभाग में झरना कमठान से महानिदेशक शिक्षा का दायित्व हटाकर उन्हें अपर सचिव की वित्त की जिम्मेदारी दी गई है। अभिषेक रुहेला महानिदेशक शिक्षा का दायित्व संभालेंगे। रुहेला से पर्यटन कौशल विकास आदि विभाग हट गए हैं।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 07:29 AM
share Share
Follow Us on
लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक बने अशोक कुमार, उत्तराखंड में 25 IAS-13 PCS अफसरों के दायित्व बदले

लंबी मशक्कत के बात शनिवार शाम को धामी ने उत्तराखंड में 25 आईएएस (IAS) और 13 पीसीएस (PCS) अफसरों के दायित्वों में फेरबदल कर दिया। अशोक कुमार को लोक सेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। मुख्य सचिव आनंद बर्धन के वित्त, कृषि उत्पादन आयुक्त सभी प्रमुख विभाग अब प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु संभालेंगे।

बर्धन मुख्य स्थानिक आयुक्त, मुख्य निवेश आयुक्त और ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष का दायित्व देखेंगे। प्रमुख सचिव लाल रिन लियाना फैनई को अवस्थापना विकास आयुक्त की नई जिम्मेदारी मिली है। कार्मिक एवं सतर्कता विभाग एक बार फिर से शैलेश बगौली के पास आ गया है।शिक्षा सचिव रविनाथ रमन से आयुष एवं आयुष शिक्षा हटाकर दीपेंद्र चौधरी को दे दिया गया है।

चंद्रेश यादव से आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद एवं संचालक चकबंदी का दायित्व हटा दिया गया है। रंजना राजगुरु अब इन्हें दिखेंगी। बाध्य प्रतीक्षा में चल रहे डॉक्टर श्रीधर बाबू को नियोजन विभाग मिला है, जबकि सी रविशंकर को अतिरिक्त जिम्मेदारी के रूप में वन विभाग जैसा अहम विभाग मिला है।

राज्य संपत्ति विभाग का दायित्व रणवीर सिंह चौहान संभालेंगे। अब तक यह विभाग विनोद कुमार सुमन के पास था। डॉ. अहमद इकबाल से महानिरीक्षक निबंधक निबंधन, आयुक्त कर का दायित्व लेकर अपर सचिव सोनिका को दिया गया है। हरिद्वार के डीएम कर्मेंद्र सिंह से मेला अधिकारी कुंभ का अहम दायित्व हटाकर यह जिम्मेदारी सोनिका को दी गई है। श्रीदेव कृष्णा तिवारी को खड़ी ग्राम उद्योग बोर्ड का सीईओ बनाया गया है।

शिक्षा विभाग में झरना कमठान से महानिदेशक शिक्षा का दायित्व हटाकर उन्हें अपर सचिव की वित्त की जिम्मेदारी दी गई है। अभिषेक रुहेला महानिदेशक शिक्षा का दायित्व संभालेंगे। रुहेला से पर्यटन कौशल विकास आदि विभाग हट गए हैं। रवनीत चीमा से पशुपालन का दायित्व हटाकर अपर सचिव समाज कल्याण बनाया गया है। वहीं, प्रकाश चंद्र से निदेशक समाज कल्याण का दायित्व हट गया है।

नैनीताल की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वरुण अग्रवाल को सीडीओ टिहरी और मसूरी की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनामिका को नैनीताल का सीडीओ बनाया गया है।

लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक बने अशोक कुमार

धामी सरकार ने शनिवार देर सांय 13 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। बंशी लाल राणा को अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद, रामदत्त पालीवाल को अपर निदेशक प्रशासनिक अकादमी नैनीताल, चन्द्र सिंह धर्मशक्तू को निदेशक समाज कल्याण बनाया गया है।

अशोक कुमार पाण्डेय को परीक्षा नियंत्रक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार, विप्रा त्रिवेदी को सचिव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, डा अभिषेक त्रिपाठी को मुख्य विकास अधिकारी चमोली, प्रकाश दुमका को आयुक्त गन्ना चीनी, अरविन्द कुमार पाण्डेय को संभागीय खाद्य नियंत्रक गढ़वाल, अवधेश कुमार सिंह को अपर जिलाधिकारी टिहरी, दिनेश प्रताप सिंह को संयुक्त मुख्य प्रशासक आवास एवं नगर विकास, प्रत्यूष सिंह को सामान्य प्रबन्धक गढ़वाल मंडल विकास निगम का जिम्मा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।