husband s two friends held her hostage in a hotel and raped her in turns blackmailed her sexually exploiting her पति के 2 दोस्तों ने होटल में बंधक बनाकर बारी-बारी किया रेप, ब्लैकमेल कर 6 महीने करते रहे यौन शोषण, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newshusband s two friends held her hostage in a hotel and raped her in turns blackmailed her sexually exploiting her

पति के 2 दोस्तों ने होटल में बंधक बनाकर बारी-बारी किया रेप, ब्लैकमेल कर 6 महीने करते रहे यौन शोषण

आठ नवम्बर 2024 को पति के दो दोस्त महिला के मायके आए। उसे गांव के बाहर बुलाकर अपने साथ बरेली के एक होटल में ले गए। जहां उन दोनों ने उसे कमरे में बंधक बनाकर बारी-बारी से रेप किया। उन्होंने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। बाद में वह उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण करने लगे।

Ajay Singh संवाददाता, बरेलीSun, 11 May 2025 07:52 AM
share Share
Follow Us on
पति के 2 दोस्तों ने होटल में बंधक बनाकर बारी-बारी किया रेप, ब्लैकमेल कर 6 महीने करते रहे यौन शोषण

पति से चल रही अनबन के चलते एक महिला अपने मायके में रहने लगी। उसके पति के दो दोस्त उसके पास आए और उसका समझौता कराने की बात कहकर उसे अपने साथ ले गए। उन्होंने उसे एक होटल के कमरे में बंधक बनाकर बारी-बारी से रेप कर उसकी वीडियो बना ली। जिसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण करने लगे। महिला की ओर से घटना की तहरीर थाना नवाबगंज में दी गई है।

बरेली के नवाबगंज थानाक्षेत्र के एक गांव की एक युवती का विवाह बिथरी चैनपुर थानाक्षेत्र के एक गांव के एक युवक के साथ हुआ था। एक साल पूर्व पति से हुए विवाद के बाद युवती अपने मायके में ही रह रही है। महिला का आरोप है कि इसी बीच बिथरी चैनपुर थानाक्षेत्र के कमुआ कला गांव निवासी उसके पति का दोस्त और ग्राम पल्ली म्यूढी थाना भुता क्षेत्र निवासी दोस्त के साथी ने उससे सम्पर्क कर कहा कि वह उन दोनों का समझौता करा देंगे।

ये भी पढ़ें:4 महिलाएं और PWD का चपरासी, पांचों ने मिल बना लिया गैंग; रेप में फंसाकर वसूली

आरोप है कि आठ नवम्बर 2024 को वह दोनों उसके मायके आए और उसे गांव के बाहर बुलाकर अपने साथ बरेली के एक होटल में ले गए। जहां उन दोनों ने उसे कमरे में बंधक बनाकर बारी-बारी से रेप किया। इस दौरान उन्होंने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। बाद में वह उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण करने लगे। जिससे परेशान होकर उसने अपने पति से मिलकर उसे इसकी जानकारी दी। शुक्रवार को महिला की ओर से घटना की तहरीर थाना नवाबगंज में दी गई है।

ये भी पढ़ें:स्कूल की छुट्टी के बाद अकेली टीचर के साथ अश्लील हरकतें करने लगा मैनेजर, मचा शोर

बरेली की महिला से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

वहीं, टनकपुर पूर्णागिरि क्षेत्र में बरेली की रहने वाली यह महिला दुकान संचालित करती है। महिला ने पूर्णागिरि क्षेत्र में ही बिजली का काम करने वाले स्थानीय निवासी लालू पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी लालू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 के तहत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल ने बताया कि आरोपी फरार चल रहा है। कोतवाल ने बताया कि आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि महिला एसआई लता बिष्ट को विवेचना सौंपी है।