excise department bolero car overturned during raid at liquor mafia home guard jawan dead in bhojpur arrah शराब तस्करों का पीछा कर रही उत्पाद विभाग की गाड़ी पलटी, होमगार्ड की मौत; ASI समेत चार जख्मी, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsआराexcise department bolero car overturned during raid at liquor mafia home guard jawan dead in bhojpur arrah

शराब तस्करों का पीछा कर रही उत्पाद विभाग की गाड़ी पलटी, होमगार्ड की मौत; ASI समेत चार जख्मी

बिहार में शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान उत्पाद विभाग की बोलेरो गाड़ी पलट गई। इस हादसे में होमगार्ड के एक जवान की मौत हो गई। हादस में चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं। सभी घायल पुलिसकर्मियों को पटना रेफर किया गया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, आराSun, 11 May 2025 08:25 AM
share Share
Follow Us on
शराब तस्करों का पीछा कर रही उत्पाद विभाग की गाड़ी पलटी, होमगार्ड की मौत; ASI समेत चार जख्मी

बिहार के भोजपुर जिले में शनिवार को शराब तस्करों का पीछा कर रही जगदीशपुर उत्पाद थाने की बोलेरो गाड़ी पलट गयी। उसमें होमगार्ड के एक जवान की मौत हो गई, जबकि एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को पटना रेफर कर दिया गया है। हादसे में उत्पाद विभाग की बोलेरो गाड़ी भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। मृतक और घायल सभी जगदीशपुर उत्पाद थाने में पोस्टेड थे। हादसा शनिवार की शाम गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कटेया रोड में पहरी बाबा ब्रह्मस्थान के समीप हुआ। मृत होमगार्ड जवान खवासपुर थाना क्षेत्र के हरि के टोला गांव निवासी त्रिलोकी नाथ यादव के 35 वर्षीय पुत्र संजय कुमार यादव थे।

घायलों में अरवल जिला के अरवल थाना क्षेत्र के मोठा गांव निवासी एएसआई मो.जमील अख्तर, बिहिया थाना क्षेत्र के समरदह गांव निवासी होमगार्ड के जवान धर्मेंद्र पासवान, शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव निवासी सुशील कुमार यादव और जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हिनगंज गांव निवासी विकास कुमार शामिल हैं। इधर, हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी और चीख-पुकार मच गयी।

ये भी पढ़ें:झपटमारों से मोबाइल बचाने के दौरान चलती ट्रेन से गिरा युवक, मौत के बाद बवाल
ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट पर पानी के पाइप में महिला की डेड बॉडी, रेप के बाद मर्डर की आशंका

सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण एवं डायल 112 की टीम पहुंची और सभी को बोलेरो से निकला गया। तबतक गजराजगंज ओपी इंचार्ज हरि प्रसाद शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल ले जाया गया। जगदीशपुर उत्पाद थाने सहित उत्पाद विभाग के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। मृत जवान और घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे।

ये भी पढ़ें:बिहार के इन 9 जिलों में लू के आसार, पटना के आसमान में बादल; कैसा रहेगा मौसम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।