UP Bulandshahr Gang Rape Girl beaten forcefully fed alcohol by two known and other unknown accused नशे में धुत आरोपी किशोरी से करते रहे हैवानियत, दो थे परिचित, जबरन शराब पिलाकर पीटा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Bulandshahr Gang Rape Girl beaten forcefully fed alcohol by two known and other unknown accused

नशे में धुत आरोपी किशोरी से करते रहे हैवानियत, दो थे परिचित, जबरन शराब पिलाकर पीटा

यूपी के बुलंदशहर में गैंगरेप का विरोध करने पर बिहार की बेटी को ऐसी सजा दी गई जिसे देखकर रूह कांप उठी। आरोपियों ने इतनी बेरहमी से उसकी हत्या की कि लाश के आधे हिस्से के चिथड़े सड़क पर बिखर गए। नशे में धुत आरोपियों ने पहले तो युवती को बेरहमी से पीटा और फिर चलती कार से फेंक दिया।

Srishti Kunj संवाददाता, बुलंदशहरSun, 11 May 2025 08:36 AM
share Share
Follow Us on
नशे में धुत आरोपी किशोरी से करते रहे हैवानियत, दो थे परिचित, जबरन शराब पिलाकर पीटा

यूपी के बुलंदशहर में गैंगरेप का विरोध करने पर बिहार की बेटी को ऐसी सजा दी गई जिसे देखकर रूह कांप उठी। आरोपियों ने इतनी बेरहमी से उसकी हत्या की कि लाश के आधे हिस्से के चिथड़े सड़क पर बिखर गए। नशे में धुत आरोपियों ने पहले तो युवती को बेरहमी से पीटा और फिर चलती कार से फेंक दिया। इतने पर भी आरोपियों को सब्र नहीं आया और कार युवती के ऊपर चढ़ाकर उसे रौंद डाला। इसके बाद हाइवे पर लाश छोड़कर आरोपी फरार हो गए और अपहृत दूसरी किशोरी से गैंगरेप किया।

हाईवे पर पड़ी लाश को वाहन रौंदते रहे। तब कहीं जाकर किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी और लाश बरामद हुई। पुलिस ने जब शव बरामद किया तो वह बुरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका था। मेरठ पुलिस जिसे हादसे में मौत मान रही थी वो दुस्साहसिक हत्याकांड की वारदात निकली। जानी पुलिस को टिमकिया के सामने हाईवे पर एक युवती की लाश पड़ी होने की जानकारी 7 मई की अलसुबह मिली थी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को उठाकर मोर्चरी भिजवाया और पहचान का प्रयास किया। न तो मृतका के पास कोई मोबाइल और न ही पर्स बरामद हुआ। मृतका ने जींस और टॉप पहना था। ऐसे में पता चल रहा था कि युवती आसपास देहात क्षेत्र की रहने वाली तो नहीं है। शुरुआत में ही ऐसा लग रहा था कि किसी ने हत्या कर लाश को यहां फेंका है ताकि हादसा लगे।

ये भी पढ़ें:मेरठ हत्याकांड: कार में गैंगरेप; तीन जिलों की सीमा की पार, किसी को नहीं लगी भनक

बावजूद इसके जानी पुलिस ने जांच शुरू नहीं की। मृतका का फोटो कुछ ग्रुप में साझा करने के बाद हाथ पर हाथ रखकर पुलिस बैठ गई। वहीं, खुर्जा में मृतका की सहेली ने मुकदमा दर्ज कराया और अपनी सहेली की हत्या किए जाने का खुलासा किया। पुलिस लोकेशन ट्रेस करते हुए मेरठ के जानी थाने में नौ मई की रात पहुंची तो हत्याकांड का खुलासा हुआ। आरोपियों के फरार होने के बाद कुछ अन्य वाहन ने भी लाश को रौंद दिया था।

दो लोग पीड़िता के थे परिचित

सूरजपुर कोर्ट नम्बर 3 के सामने अपनी सहेली के साथ आई पीड़िता कार सवार दो लोगों से परिचित थी। आरोपियों ने उससे नौकरी लगाने की बात कही। जिसके चलते वह कार में बैठकर चल दी।

जबरन पिलाई बीयर

आरोप है कि कार में आरोपियों ने उन्हें जबरदस्ती बीयर पिलाई और मेरठ इलाके में ले जाकर मारपीट करते हुए चलती कार में गैंगरेप किया। किशोरी ने बताया कि उसकी सहेली ने विरोध किया तो उसे हाईवे पर चलती कार से फेंककर रौंद दिया। इसके बाद वहां से एक सुनसान जगह ले जाकर तीनों आरोपियों ने दोबारा उसके साथ गैंगरेप किया। सात मई की सुबह आरोपी उसे खुर्जा लेकर पहुंचे, यहां वह किसी तरह कार से निकल भागी।