Vehicle Inspection Campaign Launched in Kishanganj to Control Crime जिले में चलाया गया वाहन जांच अभियान, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsVehicle Inspection Campaign Launched in Kishanganj to Control Crime

जिले में चलाया गया वाहन जांच अभियान

किशनगंज में अपराध नियंत्रण के लिए एसपी सागर कुमार के निर्देश पर रविवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहनों की जांच की गई, जिसमें कागजात और डिक्की की जांच की गई। कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 12 May 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
जिले में चलाया गया वाहन जांच अभियान

किशनगंज, संवाददाता। एसपी सागर कुमार के निर्देश पर अपराध नियंत्रण हेतु रविवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाया गया। जानकारी के अनुसार जिले के सभी चेक पोस्ट, गलगलिया चेक पोस्ट, अररिया जिले की सीमा में लगने वाली चेक पोस्ट ,रामपुर आदि में वाहनों की जांच की गयी।इस दौरान वाहनों को रोककर उनके वाहन और डिक्की की जांच की गयी। अलग अलग थानों की पुलिस की टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया।चेकिंग के दौरान आशंका होने पर वाहनों को रोककर वाहनों के कागजात, डिक्की आदि की जांच की गयी।वहीं कई वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया और उनका चालान भी काटा गया।साथ

ही कागजात नहीं दिखाने वाले वाहनों को थाना लाया गया। एसपी सागर कुमार के निर्देश पर लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को वाहन जांच अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया है।सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्षों को विशेष रूप से निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।