Fire Breaks Out at Gadiya Power Substation Disrupts Electricity Supply गड़िया पावर हाउस के 5 एमवीए ट्रांसफॉर्मर में आग, अफरा-तफरी, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsFire Breaks Out at Gadiya Power Substation Disrupts Electricity Supply

गड़िया पावर हाउस के 5 एमवीए ट्रांसफॉर्मर में आग, अफरा-तफरी

मधुपुर के गड़िया पावर सब स्टेशन में मंगलवार को 5 एमवीए ट्रांसफार्मर में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 14 May 2025 05:21 AM
share Share
Follow Us on
गड़िया पावर हाउस के 5 एमवीए ट्रांसफॉर्मर में आग, अफरा-तफरी

मधुपुर प्रतिनिधि प्रखंड के गड़िया अवस्थित पावर सब स्टेशन मे मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब पावर हाउस के 5 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। सब स्टेशन में कार्यरत कर्मी कुछ समझ पाते तब तक आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग लगने से पावर सहित विभागीय कर्मियो में अफरा-तफरी मच गई। ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने बालू से आग बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। उसके बाद नगर परिषद से फायरब्रिगेड की टीम ने आकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के बाद प्रभावित क्षेत्र पथरोल, आमतलला भेड़वा, नीमतल्ला भेड़वा, नबी बक्श रोड, लॉर्ड सिंहा रोड समेत कई इलाके में बिजली आपूर्ति बंद हो गयी।

क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंता : कार्यपालक अभियंता रोहित मांझी ने बताया की गाड़िया पावर सब स्टेशन में 5 एमवीए का बिजली ट्रांसफॉर्मर में लीकेज के कारण तेल रीसने लगा। उसी बीच घास में तेल गिरने से शॉर्ट-सर्किट से आग पकड़ गयी। सब स्टेशन में कार्यरत लोगों ने आग देखते ही बालू से बुझाने का प्रयास किया। लेकिन भयानक आग को देखते हुए नगर परिषद से फायर ब्रिगेड बुलाया गया तब आग पर काबू पाया जा सका। ट्रांसफॉर्मर में गर्मी के कारण लोड अधिक रहने से कमजोर पॉइंट से तेल चूने लगा था। फिलहाल स्पेयर ट्रांसफॉर्मर से रोटेशन के आधार पर बिजली आपूर्ति की जाएगी। नया ट्रांसफॉर्मर लगाने में 2 से 3 दिन का समय लग जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।