Amid india pakistan tension Olympian Neeraj Chopra conferred honorary rank of Lieutenant Colonel in Territorial Army टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल बने नीरज चोपड़ा, भारत-पाक तनाव के बीच मिला बड़ा सम्मान, Sports Hindi News - Hindustan
Hindi Newsखेल न्यूज़Amid india pakistan tension Olympian Neeraj Chopra conferred honorary rank of Lieutenant Colonel in Territorial Army

टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल बने नीरज चोपड़ा, भारत-पाक तनाव के बीच मिला बड़ा सम्मान

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच नीरज चोपड़ा को बड़ा सम्मान मिला है। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि प्रदान की गई है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 May 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल बने नीरज चोपड़ा, भारत-पाक तनाव के बीच मिला बड़ा सम्मान

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच नीरज चोपड़ा को बड़ा सम्मान मिला है। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि प्रदान की गई है। इस बात की जानकारी भारत सरकार के अधिकृत कानूनी दस्तावेज द गजट ऑफ इंडिया में दी गई है। लेफ्टिनेंट कर्नल पद पर नीरज की नियुक्ति 16 अप्रैल 2025 से लागू हो गई है। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के दौरान केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लिया था। इसके मुताबिक भारतीय सेना प्रमुख को यह अधिकार दे दिया गया था कि वह जरूरत पड़ने पर टेरिटोरियल आर्मी को बिना किसी अतिरिक्त मंजूरी के तैनात कर सकते हैं।

सेना में थे सूबेदार मेजर
27 साल के मशहूर जेवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत में खंडारा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने 2020 के टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद साल 2024 के पेरिस ओलंपिक में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था। नीरज भारतीय सेना में सूबेदार मेजर थे। पता चला है कि वह इस साल सेवानिवृत्त होने वाले थे। अधिसूचना में कहा गया है कि प्रादेशिक सेना विनियम 1948 के पैरा-31 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति हरियाणा के पानीपत के गांव और डाकघर खंडरा के पीवीएसएम, पद्मश्री, वीएसएम पूर्व सूबेदार मेजर नीरज चोपड़ा को 16 अप्रैल 2025 से प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल का मानद पद प्रदान करती हैं।

धोनी भी टेरिटोरियल आर्मी का हिस्सा
नीरज मौजूदा विश्व चैंपियन हैं जिन्होंने हंगरी के बुडापेस्ट में 2023 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को 2011 में प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल का मानद पद दिया गया था। गौरतलब है कि 9 अक्टूबर, 1949 को स्थापित प्रादेशिक सेना (टीए) ने पिछले वर्ष 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इसने दशकों की अपनी घटनापूर्ण यात्रा के दौरान युद्ध के समय तथा मानवीय और पर्यावरण संरक्षण कार्यों में राष्ट्र की सेवा की है। यह पूरी तरह से नियमित सेना के साथ जुड़ी हुई है है। राष्ट्र निर्माण के प्रयासों और युद्ध या संघर्ष के दौरान किए गए योगदान के सम्मान में, टेरिटोरियल आर्मी में कई व्यक्तियों को वीरता के साथ-साथ विशिष्ट सेवा पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।