जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की ब्लाक इकाई का गठन
Farrukhabad-kannauj News - शमसाबाद में उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ) का त्रिवार्षिक अधिवेशन हुआ। इसमें अवनीश कुमार त्रिपाठी को अध्यक्ष, मनोज कुमार वर्मा को मंत्री और अन्य पदों पर सदस्यों का चुनाव किया...

शमसाबाद। उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ) की शमसाबाद ब्लाक इकाई का त्रिवार्षिक अधिवेशन/निर्वाचन असगरपुर के विद्यालय में पर्यवेक्षक सुशील कांत तिवारी और संदीप कुमार शुक्ला की देख रेख में हुआ। इसमें अध्यक्ष अवनीश कुमार त्रिपाठी, मंत्री मनोज कुमार वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह, उपाध्यक्ष दीपा शुक्ला, अरुण राठौर, राजकुमार, अशोक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा बनाये गये। इस दौरान जिलाध्यक्ष अभिनेष मिश्रा, महामंत्री डॉ.वीरेंद्र त्रिवेदी, जगदीश नरायन अवस्थी, शिवप्रताप सिह, राहुल गंगवार, अरविंद राजपूत, अरु ण गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।