Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsRavi Pandey Assaulted by Anmol Gupta and Associates in Mirganj
हाइवे पर रिठौरा के लोगों ने लाठी डंडों से की मारपीट
Bareily News - मीरगंज, संवाददाता। मिलक क्षेत्र के गांव कृपिया पांडेय निवासी रवि पांडेय को गत 11 मई को दोपहर बाद अनमोल गुप्ता निवासी रिठौरा ने फोन कर मीरगंज ओवरब्रिज
Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 15 May 2025 06:42 AM

मीरगंज, संवाददाता। गांव कृपिया पांडेय निवासी रवि पांडेय को गत 11 मई को दोपहर बाद अनमोल गुप्ता निवासी रिठौरा ने फोनकर मीरगंज ओवरब्रिज के पास बस स्टैंड पर बुलाया। रवि पांडेय वहां पहुंच गए। आरोप है कि अनमोल गुप्ता, साहिल अंसारी उर्फ राजा अंसारी एवं आज्ञात साथी ने रवि पांडेय को लाठी-डंडों से दौड़ाकर पीटा। मारपीट कर आरोपी फरार हो गए। रवि ने बताया आरोपी उसका मोबाइल भी ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस जांच कर रही है। इस मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।