रोहित-कोहली टेस्ट से रिटायर, अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का क्या होगा, घटाई जाएगी ग्रेड? BCCI अधिकारी ने दिया अपडेट
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अब यह दोनों केवल वनडे फॉर्मेट में ही ऐक्टिव रह गए हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या इनके बीसीसीआई कांट्रैक्ट पर भी कुछ असर पड़ेगा?

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अब यह दोनों केवल वनडे फॉर्मेट में ही ऐक्टिव रह गए हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या इनके बीसीसीआई कांट्रैक्ट पर भी कुछ असर पड़ेगा? हाल ही में जारी हुए कांट्रैक्ट के रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को ए प्लस ग्रेड में रखा गया था। लेकिन यह उस वक्त की बात थी जब दोनों महान क्रिकेटर टेस्ट और वनडे दोनों में सक्रिय थे। बता दें कि रोहित और विराट, टी20 से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में क्या सिर्फ एक फॉर्मेट के लिए बीसीसीआई इन दोनों को इतना महंगा ग्रेड देगी? इस सवाल का जवाब खुद बीसीसीआई अधिकारी ने दिया है।
मिलती रहेंगी ए प्लस ग्रेड की सभी सहूलियतें
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहाकि रोहित और विराट का ए प्लस ग्रेड बरकरार रहेगा। उन्होंने कहाकि टी-20 और टेस्ट मैच से रिटायरमेंट के बावजूद दोनों के ग्रेड में कोई कटौती नहीं होगी। इस दौरान इन दोनों को ग्रेड ए प्लस की सारी सहूलियतें भी मिलती रहेंगी। बता दें कि अप्रैल में बीसीसीआई ने 2024-25 सायकिल के लिए सालाना कांट्रैक्ट की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को ग्रेड ए प्लस में रखा गया है। इस ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों की सालाना रिटेनरशिप फीस सात करोड़ रुपए है।
इंग्लैंड दौरे से पहले संन्यास का ऐलान
36 वर्ष के कोहली ने 123 मैचों में 46.85 की औसत से 30 शतक समेत 9230 रन बनाने के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वह टी20 क्रिकेट से पहले ही विदा ले चुके हैं। कोहली ने यह फैसला ऐसे समय पर लिया है, जब इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है। वह सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के बाद चौथे सबसे ज्यादा बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इससे पहले टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। हाल के दिनों में रोहित की फॉर्म काफी खराब रही, जिसके लिए उनकी काफी आलोचना हो रही है।