Armed Robbery Motorcycle Stolen in Daylight at Dalsingsarai दलसिंहसराय में आर्म्स का भय दिखा बदमाशों ने लूट ली बाइक, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsArmed Robbery Motorcycle Stolen in Daylight at Dalsingsarai

दलसिंहसराय में आर्म्स का भय दिखा बदमाशों ने लूट ली बाइक

दलसिंहसराय के ढेलमारा में बुधवार को बेखौफ बदमाशों ने आर्म्स का भय दिखाकर एक बाइक लूट ली। घटना सुबह करीब दस बजे हुई जब बाइक सवार इलाज के लिए समस्तीपुर जा रहा था। लुटेरों ने उसे रोककर मारपीट की और बाइक...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 14 May 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
दलसिंहसराय में आर्म्स का भय दिखा बदमाशों ने लूट ली बाइक

दलसिंहसराय, निसं। दलसिंहसराय थाने के अजनौल पंचायत के ढेलमारा में बुधवार को बेखौफ बदमाशों ने आर्म्स का भय दिखा बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट की वारदात सुबह करीब दस बजे की बतायी गई है। लुटेरों का निशाना बने बाइक सवार की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया गया है कि बेगुसराय जिले के भगवानपुर थाने के मोख्तियारपुर निवासी बाइक सवार अपने घर से इलाज कराने के लिये समस्तीपुर के लिये निकला था। रास्ते मे मंसूरचक- दलसिंहसराय पथ पर ढेलमारा में पुलिया पर बाइक सवार बदमाशों ने रोक कर लप्पर-थप्पड़ से मारा तथा आर्म्स का भय दिखा कर बाइक लूट कर चलते बने।

दिनदहाड़े बाइक लूट लेने की अजनौल में लोगों के बीच चर्चा रही। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मो.इरशाद आलम ने बताया कि बाइक सवार ने मौखिक रूप से बाइक लूट की शिकायत की है। शिकायत की सत्यता एवं साक्ष्य के मद्देनजर पुलिस उक्त पथ में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।