1.42 लाख बच्चों को नहीं मिली किताबें, विभाग ने भेजी डिमांड
जिला शिक्षा विभाग ने चार लाख 76 हजार 363 बच्चों के लिए भेजी थी डिमांड

भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले के एक लाख 42 हजार बच्चों के बीच विभाग की ओर से नि:शुल्क किताब का वितरण नहीं हो पाया था। ये बच्चे पहली से लेकर आठवीं तक के हैं। इन बच्चों को किताबें उपलब्ध कराने को लेकर जिला शिक्षा विभाग की ओर से डिमांड भेज दी गई है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले में पहली कक्षा से लेकर आठवीं तक के चार लाख 76 हजार 363 बच्चों के लिए पूर्व में किताब की डिमांड भेजी गई थी। इसमें मुख्यालय स्तर से तीन लाख 34 हजार 141 सेट किताबें ही भेजी गईं। जबकि जिले के इस्माईलपुर में 2858, जगदीशपुर में 7330, कहलगांव में 15454, खरीक में 6292, बिहपुर में 5931, गोपालपुर में 5119, गोराडीह में 7334, नगर निगम में 9826, नारायणपुर में 5730, नाथनगर में 9032, नवगछिया में 6943, पीरपैंती में 18936, रंगरा चौक में 4918, सबौर में 5022, सन्हौला में 11883, शाहकुंड में 9310 और सुल्तानगंज में 10305 बच्चों को किताब मिलना अभी बाकी है।
इस बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) बबीता कुमारी ने बताया कि जरूरत के अनुसार विभाग की ओर से किताबें उपलब्ध नहीं हो पाई थीं। इस कारण जिले के 1.42 लाख बच्चे किताब से वंचित रह गए थे। इन बच्चों के लिए भी मुख्यालय को फिर से डिमांड भेजी गई है। 15 दिनों में किताबें उपलब्ध कराने की बात कही गई है। किताबें आते ही बच्चों को उपलब्ध कराई जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।