in rajasthan tornado hits bikaner heatwave today rain expected again in two days बीकानेर में आया बवंडर, 2 दिन बाद फिर होगी बारिश! आज चलेगी लू, Jaipur Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़जयपुरin rajasthan tornado hits bikaner heatwave today rain expected again in two days

बीकानेर में आया बवंडर, 2 दिन बाद फिर होगी बारिश! आज चलेगी लू

राजस्थान में एक बार फिर मौसम के मिजाज ने करवट ली है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार अगले तीन दिन यानी 15, 16 और 17 मई को श्रीगंगानगर और बीकानेर जिलों में लू चलने की संभावना जताई गई है।

Sachin Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरThu, 15 May 2025 08:47 AM
share Share
Follow Us on
बीकानेर में आया बवंडर, 2 दिन बाद फिर होगी बारिश! आज चलेगी लू

राजस्थान में एक बार फिर मौसम के मिजाज ने करवट ली है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार अगले तीन दिन यानी 15, 16 और 17 मई को श्रीगंगानगर और बीकानेर जिलों में लू चलने की संभावना जताई गई है। इन इलाकों में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है, जिससे गर्मी का असर और बढ़ सकता है। वहीं, 17 मई को जयपुर, भरतपुर और उदयपुर संभाग के 12 जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी दी गई है।

पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के असर के चलते बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में मौसम अचानक बदल गया। पाकिस्तान सीमा से सटे बीकानेर और श्रीगंगानगर में तेज अंधड़ चले, जिससे आसमान धूल के गुबार से भर गया। बीकानेर में पाकिस्तान की ओर से रेत का एक बड़ा बवंडर उठा जो शहर के सीमावर्ती इलाकों तक पहुंच गया। इससे आसमान पूरी तरह धूल-मिट्टी से ढक गया और दृश्यता काफी कम हो गई।

हनुमानगढ़ में भी तेज हवाएं चलीं और बादल छा गए। कोटा, झालावाड़, उदयपुर और डूंगरपुर जिलों में दोपहर बाद आसमान में बादल उमड़े और कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। इससे गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन हवाओं की गति तेज होने से जनजीवन कुछ समय के लिए प्रभावित रहा।

प्रदेश के पश्चिमी जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर में दिनभर तेज गर्मी का असर रहा। इन जिलों में तापमान सामान्य से अधिक रहा और धूप में निकलना मुश्किल हो गया। बीकानेर, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में दोपहर के बाद मौसम ने फिर करवट ली और आंधी के साथ हल्की बारिश हुई।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में लू और तेज हवाओं के साथ आंधी-बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।