सड़क पर रपटी बाइक, खाई में गिरा व्यक्ति
ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर तोता घाटी में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर रपट गई। जिससे बाइक सवार व्यक्ति गहरी खाई में जा गिरा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने

ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर तोता घाटी में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर रपट गई। जिससे बाइक सवार व्यक्ति गहरी खाई में जा गिरा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर गंभीर घायल व्यक्ति को खाई से निकालकर उपचार के लिए एम्स अस्पताल ऋषिकेश भेजा। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया, गुरुवार को अस्पताल रोड सहारनपुर, थाना जनकपुरी, यूपी निवासी संजय सिंह पुत्र मुलायम सिंह व उसका भाई लक्ष्मण सिंह अलग-अलग बाइक से केदारनाथ यात्रा पर जा रहे थे। जहां तीन धारा में सफेद पहाड़ के निकट संजय की बाइक फिसलकर सड़क पर पलट गयी, जबकि वह खाई में गिर गया। करीब 50 मीटर खाई में गिरने से संजय सिंह के हाथ-पैर में फैक्चर आ गया।
चौकी प्रभारी बछेलीखाल दीपक लिंगवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे व घायल का रेस्क्यू किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।