इंसान के रूप में हैवान,शिमला में पत्नी की हत्या कर शव जलाने लगा पति,ऐसे पकड़ा गया
पुलिस के अनुसार यह दर्दनाक घटना बालूगंज थाना क्षेत्र की शोघी पुलिस चौकी के तहत आने वाले घनपेरी गांव की है। आरोपी तोता राम पेशे से सिक्योरिटी गार्ड है और इस दम्पति का तीन साल का एक बेटा भी है। वारदात का खुलासा तब हुआ जब गुलशन के मायके पक्ष को शक हुआ कि कुछ अनहोनी हो सकती है।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को घर के आंगन में गड्ढा खोदकर जलाने की कोशिश की। हत्यारे पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की पहचान 26 वर्षीय गुलशन के रूप में हुई है। उसकी शादी वर्ष 2020 में तोता राम पुत्र पूर्णचंद चंद से हुई थी।
पुलिस के अनुसार यह दर्दनाक घटना बालूगंज थाना क्षेत्र की शोघी पुलिस चौकी के तहत आने वाले घनपेरी गांव की है। आरोपी तोता राम पेशे से सिक्योरिटी गार्ड है और इस दम्पति का तीन साल का एक बेटा भी है। वारदात का खुलासा तब हुआ जब गुलशन के मायके पक्ष को शक हुआ कि कुछ अनहोनी हो सकती है। गुलशन का भाई अक्षय जब अपनी बहन से संपर्क नहीं कर पाया तो उसने रिश्तेदारों के साथ घनपेरी गांव पहुंचने का फैसला किया। वहां जो दृश्य उन्होंने देखा, वह बेहद वीभत्स और झकझोर देने वाला था। गुलशन का अधजला शव उनके ही घर के आंगन में एक गड्ढे में पड़ा था। शव को पेंट और लकड़ियों की मदद से जलाने की कोशिश की गई थी लेकिन पूरी तरह जल नहीं सका।
अक्षय ने बालूगंज थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी बहन गुलशन को उसका पति लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। उन्होंने शिकायत में यह भी बताया कि 14 मई को उनकी मां ने गुलशन को फोन किया था लेकिन फोन नहीं लगा। इस पर उन्हें कुछ अनहोनी का संदेह हुआ और वह घनपेरी पहुंचे। वहां गुलशन का शव मिला जिसे देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
हैरानी की बात यह भी है कि हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी तोता राम खुद शोघी पुलिस चौकी गया और पुलिस को यह कहकर गुमराह करने की कोशिश की कि उसकी पत्नी लापता हो गई है। लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया। ये भी सामने आया है कि तोता राम सनकी स्वभाव का था और अकसर गुलशन के साथ झगड़े करता रहता था। आरोपी के परिवार में उसका एक भाई है जो शिमला से बाहर नौकरी करता है, जबकि उसके माता-पिता नहीं हैं।
शिमला पुलिस के एक अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि हत्या का यह मामला बेहद गंभीर है और प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आरोपी ने इस जघन्य वारदात को अकेले अंजाम दिया। आरोपी तोता राम को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) और धारा 238 (सबूत छिपाने/झूठी जानकारी देना) के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
रिपोर्ट : यूके शर्मा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।