बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं जो भले ही एक्टिंग की दुनिया में कमाल दिखा रहे हैं, लेकिन एक्टर बनने से पहले उन्होंने अच्छी पढ़ाई की है। बताते हैं आपको बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पढ़ाई करने वाले एक्टर्स के बारे में।
सारा अली खान ने एक्टिंग में करियर बनाने से पहले कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन की है। उन्होंने हिस्ट्री औप पॉलिटिकल साइंस में डिग्री हासिल की है।
कार्तिक आर्यन, मेडिकल प्रोफेशनल परिवार से हैं। कार्तिक ने वहीं मुंबई में डी.वाई.पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बायोटेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।
ट्विंकल खन्ना ने पूर्व एक्ट्रेस होने के बाद अब प्रोड्यूसर, ऑथर हैं। एक्ट्रेस ने साल 2024 में फिक्शन राइटिंग में मास्टर डिग्री पूरी की है।
परिणीति चोपड़ा ने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री हासिल की।
शाहरुख खान ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से इकॉनोमिक्स में बैचलर डिग्री हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने मास्टर की डिग्री के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया में एडमिशन लिया, लेकिन एक्टिंग के लिए फिर उन्होंने बीच में कॉलेज छोड़ दिया। शाहरुख ने फिर दिल्ली के एक्टिंग थिएटर में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी।
सैफ अली खान की बहन सोहा ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मॉडर्न हिस्ट्री की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल रिलेशन्स की मास्टर डिग्री हासिल की है लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स और पॉलिटिकल साइंस में।
रणदीप हुड्डा ने मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया से मार्केटिंग और बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की है।
प्रीति जिंटा ने इंग्लिश ऑनर्स में बैचलर डिग्री हासिल की है और क्रिमिनल साइकोलॉजी में मास्टर हासिल की है।
आर माधवन ने इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है। वहीं फिल्मों में काम करने से पहले वह कम्यूनिकेशन कोच और मोटिवेशनल स्पीकर थे।