Government Provides Comfort Letter for 5 Industrial Units in Uttar Pradesh कैबिनेट निर्णय : प्रयागराज, हापुड़, बिजनौर, मुजफ्फरनगर व खीरी में निवेश परियोजनाओं का रास्ता साफ, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsGovernment Provides Comfort Letter for 5 Industrial Units in Uttar Pradesh

कैबिनेट निर्णय : प्रयागराज, हापुड़, बिजनौर, मुजफ्फरनगर व खीरी में निवेश परियोजनाओं का रास्ता साफ

Lucknow News - लखनऊ। विशेष संवाददाता प्रदेश में पांच औद्योगिक इकाइयों को सरकार ने लेटर आफ कम्फर्ट जारी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 15 May 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
कैबिनेट निर्णय : प्रयागराज, हापुड़, बिजनौर, मुजफ्फरनगर व खीरी में निवेश परियोजनाओं का रास्ता साफ

निवेश करने वाली इकाईयों को छूट, अनुदान एवं वित्तिय सुविधाओं का मिलेगा लाभ लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश में पांच औद्योगिक इकाइयों को सरकार ने लेटर आफ कम्फर्ट जारी किया जाएगा। कैबिनेट ने मंगलवार को इससे संबंधित औद्योगिक विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया। इससे मेगा श्रेणी की ये इकाइयां अब अपनी निवेश परियोजनाएं तेजी से आगे बढ़ा सकेंगी। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों को यह जानकारी दी। प्रयागराज के बारा तहसील में जेके सीमेंट 71 करोड़ रुपये की लागत से जल आधारित पेंट प्लांट का शुभारम्भ करने जा रहा है। अगस्त महीने में पेंट प्लांट से उत्पादन की शुरुआत होगी।

जिसके माध्यम से 150 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। मून बेवरेजेस लिमिटेड हापुड़ द्वारा 469.61 करोड़ के वास्तविक निवेश के साथ 19 दिसंबर 2023 से वाणिज्यिक उत्पादन प्रारम्भ कर दिया गया है। जिसे लेटर ऑफ कम्फर्ट प्राप्त होने के बाद औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहन की छूट, अनुदान एवं वित्तिय सुविधाएं प्राप्त होने लगेंगी। सिल्वस्टन पल्प एंड पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रथम एवं द्वितीय चरण में 30.93 करोड़ के निवेश के साथ 30 सितंबर 2025 तक तृतीय एवं 30 अक्तूबर 2027 तक चतुर्थ चरण को पूरा करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। ग्लोबस स्पिरिट्स लिमिटेड लखीमपुर खीरी द्वारा शराब, देशी शराब अनाज आधारित डिस्टलरी मध्यांचल में तीन चरणों में 399.74 करोड़ के निवेश प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। जिसके तहत प्रथम चरण का निवेश हो चुका है। वहीं अक्तूबर 2025 तक द्वितीय चरण एवं सितम्बर 2027 तक तृतीय चरण का कार्य होना है। चांदपुर इंटरप्राइजेज लिमिटेड, बिजनौर द्वारा 273.9 करोड़ के प्रस्तावित निवेश के साथ बिजनौर में विभिन्न प्रकार के पेपर उत्पादन संयंत्र के प्रथम चरण की स्थापना की जा चुकी है। द्वितीय एवं तृतीय चरण के कार्य को पूरा करने के लिए लेटर ऑफ कम्फर्ट के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।