Divine Music Story Begins in Gonda 5-Day Hari Katha Launched with Grand Procession पांच दिवसीय हरिकथा शुरू, निकाली शोभायात्रा, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsDivine Music Story Begins in Gonda 5-Day Hari Katha Launched with Grand Procession

पांच दिवसीय हरिकथा शुरू, निकाली शोभायात्रा

Gonda News - गोंडा के मालवीय नगर में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा 5 दिवसीय संगीतमयी हरि कथा का शुभारंभ किया गया। शोभा यात्रा में भक्तों ने स्वागत किया और जलपान कराया। कथा का वाचन दिव्य गुरु आशुतोष महाराज की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाFri, 16 May 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
पांच दिवसीय हरिकथा शुरू, निकाली शोभायात्रा

गोंडा, संवाददाता। शहर के मालवीय नगर रामलीला मैदान में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से पांच दिवसीय दिवसयी संगीतमयी हरि कथा गुरुवार से आरम्भ की गई है। जिसकी आशुतोष महाराज के शिष्य स्वामी अर्जुनानंद के अगुवाई में शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा रामलीला मैदान से होते हुए सब्जी मंडी, पीपल चौराहा, गुड्डुमल चौराहा दुख हरण नाथ मंदिर से निकलकर एलबीएस से वापस कथास्थल पर संपन्न हुई। शोभा यात्रा में जगह जगह भक्तों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और लोगों को जलपान कराया। इस दौरान महंत स्वामी विश्व स्वरूपा नंद विष्णु, जगदीश आयरन, महंत कृष्ण दास, विनोद यादव, हरि केश सिंह, राजेंद्र मौर्य, रंजीत बाबा, जमुना प्रसाद मिश्रा, संतोष जायसवाल सहित अन्य मौजूद रहे।

कथा हर दिन शाम को प्रारंभ होगी। दिव्य गुरु आशुतोष महाराज की साध्वी शिष्याओं के माध्यम कथा का वाचन होगा। जिसका लक्ष्य सत्य सनातन धर्म जो जन-जन में व्याप्त कराना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।