बर्ड फ्लू की आशंका पर जिले में अलर्ट घोषित
Prayagraj News - प्रयागराज में बर्ड फ्लू के बढ़ते प्रभाव के कारण अलर्ट घोषित किया गया है। सभी तहसीलों में क्यूआरटी टीमों को लगाया गया है और पोल्ट्री फॉर्म एवं गोशालाओं की जांच के आदेश दिए गए हैं। हेल्पलाइन नंबर जारी...

प्रयागराज। प्रदेश में बर्ड फ्लू के तेजी से बढ़ रहे प्रभाव के बाद जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सभी तहसीलों में क्यूआरटी टीमों को लगा दिया गया है और गोशालाओं और पोल्ट्री फॉर्म में जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही पशु पालन विभाग की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। कानपुर के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू से शेर की मौत हो गई। जिसके बाद आसपास के सभी जिलों में सतर्कता के लिए प्रबंध शुरू कर दिए गए हैं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एसएन यादव ने बताया कि इसके लिए सभी को पोल्ट्री फॉर्म की लिस्टिंग के निर्देश दिए गए हैं।
वहां पर रह रही मुर्गी की जांच कराने के लिए कहा गया है। साथ ही गोशालाओं में सफाई के निर्देश भी जारी किए गए हैं। रैपिड एक्शन टास्क फोर्स लगातार सक्रिय रहेगी। यह पोल्ट्री फॉर्म पर जाकर वहां अचानक जांच करेगी। जांच में केस पॉजिटिव आने के बाद उसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी। जिले में 99 पोल्ट्री फॉर्म संचालित हैं। यहां पर विशेष नजर रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। 132 गोशालाओं में 21 हजार गोवंश जिले की 132 गोशालाओं में 21 हजार गोवंश रह रहे हैं। इन गोशालाओं में दिन में तीन बार साफ सफाई के लिए कहा गया है। यहां की सफाई की पूरी रिपोर्ट प्रधान देंगे। साथ ही बीडीओ की जिम्मेदारी तय की गई है कि वे प्रत्येक जगह खुद जाकर अपनी भी रिपोर्ट दें। इस नंबर पर फोन कर दें सूचना सीवीओ डॉ. एसएन यादव ने बताया कि अगर कहीं किसी को बर्ड फ्लू की आशंका होती है तो वो 8181813444 पर कॉल कर डिप्टी सीवीओ डॉ. पीके सिंह को फोन कर इसकी सूचना दे सकते हैं। इसके अलावा किसी भी पशु चिकित्सक का मोबाइल नंबर हो तो उन्हें भी सूचना दे सकते हैं। जिले में 99 पोल्ट्री फॉर्म हैं, जहां सफाई रखने के निर्देश दिए गए हैं। सभी गोशालाओं में सफाई होगी। सीवीओ के नेतृत्व में रैपिड एक्शन टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है। जिले में अब तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं पाया गया है। फिर भी हमारी अपनी ओर से पूरी सतर्कता है। हर्षिका सिंह, सीडीओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।