School Denies Exam Entry to Students Over Fees Parents Complain to DC फीस नहीं जमा करने पर शिशु मंदिर प्रबंधन ने बच्चों को धूप में खड़ा किया, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsSchool Denies Exam Entry to Students Over Fees Parents Complain to DC

फीस नहीं जमा करने पर शिशु मंदिर प्रबंधन ने बच्चों को धूप में खड़ा किया

प्रगति सरस्वती शिशु मंदिर, साधुडेरा में फीस नहीं जमा करने पर दर्जनों बच्चों को धूप में खड़ा कर दिया गया। बच्चों के अभिभावकों ने उपायुक्त से शिकायत की कि स्कूल प्रबंधन री एडमिशन के नाम पर शुल्क वसूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 16 May 2025 02:17 PM
share Share
Follow Us on
फीस नहीं जमा करने पर शिशु मंदिर प्रबंधन ने बच्चों को धूप में खड़ा किया

प्रगति सरस्वती शिशु मंदिर साधुडेरा बिरसा नगर में पढ़ने वाले दर्जनों बच्चों को फीस नहीं जमा करने पर शुक्रवार को धूप में खड़ा कर दिया गया। इसकी जानकारी मिलने पर संबंधित बच्चों के अभिभावकों ने डीसी ऑफिस पहुंचकर उपायुक्त अनन्य मित्तल से शिकायत की। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन री एडमिशन के नाम पर शुल्क वसूली करना चाह रहा है। वह सभी कमजोर आय वर्ग के लोग हैं और इस खर्च को उठाने में असमर्थ हैं। इसलिए वे स्कूल के कहने पर फीस जमा नहीं कर सके। चूंकि अभी स्कूल में परीक्षा शुरू हो गई है, इसलिए फीस जमा नहीं करने वाले बच्चों को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जा रहा।

यही नहीं, उन्हें चिलचिलाती धूप में खड़ा कर दिया जा रहा। इसकी वजह से बच्चे परेशान हो गए हैं। उन्होंने उपायुक्त से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की। उपायुक्त ने तत्काल जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार को तलब किया और उन्हें स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।