फीस नहीं जमा करने पर शिशु मंदिर प्रबंधन ने बच्चों को धूप में खड़ा किया
प्रगति सरस्वती शिशु मंदिर, साधुडेरा में फीस नहीं जमा करने पर दर्जनों बच्चों को धूप में खड़ा कर दिया गया। बच्चों के अभिभावकों ने उपायुक्त से शिकायत की कि स्कूल प्रबंधन री एडमिशन के नाम पर शुल्क वसूल...

प्रगति सरस्वती शिशु मंदिर साधुडेरा बिरसा नगर में पढ़ने वाले दर्जनों बच्चों को फीस नहीं जमा करने पर शुक्रवार को धूप में खड़ा कर दिया गया। इसकी जानकारी मिलने पर संबंधित बच्चों के अभिभावकों ने डीसी ऑफिस पहुंचकर उपायुक्त अनन्य मित्तल से शिकायत की। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन री एडमिशन के नाम पर शुल्क वसूली करना चाह रहा है। वह सभी कमजोर आय वर्ग के लोग हैं और इस खर्च को उठाने में असमर्थ हैं। इसलिए वे स्कूल के कहने पर फीस जमा नहीं कर सके। चूंकि अभी स्कूल में परीक्षा शुरू हो गई है, इसलिए फीस जमा नहीं करने वाले बच्चों को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जा रहा।
यही नहीं, उन्हें चिलचिलाती धूप में खड़ा कर दिया जा रहा। इसकी वजह से बच्चे परेशान हो गए हैं। उन्होंने उपायुक्त से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की। उपायुक्त ने तत्काल जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार को तलब किया और उन्हें स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।