Congress Accuses Bihar Government of Stopping Rahul Gandhi s Dialogue with Dalit Students साजिशन हस्तक्षेप कर रोका गया राहुल का संवाद : कृष्णा, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsCongress Accuses Bihar Government of Stopping Rahul Gandhi s Dialogue with Dalit Students

साजिशन हस्तक्षेप कर रोका गया राहुल का संवाद : कृष्णा

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि दरभंगा में दलित छात्रों के साथ राहुल गांधी का संवाद साजिश के तहत रोका गया। प्रशासन ने पहले अनुमति दी थी, लेकिन सरकार के दखल से कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। कांग्रेस नेताओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 16 May 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
साजिशन हस्तक्षेप कर रोका गया राहुल का संवाद : कृष्णा

कांग्रेस ने फिर आरोप लगाया है कि दरभंगा में दलित छात्रों के साथ राहुल गांधी का संवाद साजिशन ऊपर से हस्तक्षेप कर रोका गया। पहले स्थानीय प्रशासन ने संवाद की अनुमति दी। छात्रावास के पास सड़क बनाई गई। बिजली के तार दुरुस्त किए गए। बाद में सरकार के एक मंत्री और ऊपर के इशारे से जबरन रोका गया। सदाकम आश्रम में शुक्रवार को प्रेसवार्ता में कांग्रेस नेताओं ने ये आरोप लगाए। प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने दावा किया कि बिहार सरकार कांग्रेस और राहुल गांधी से डर गई। एफआईआर पर उन्होंने कहा कि राहुलजी बोल चुके हैं कि वह मेरे लिए एक मेडल की तरह है।

प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि दलितों की आवाज दबाने के लिए कार्यक्रम रोका गया। प्रशासन और सरकार की लड़ाई कांग्रेस और राहुल गांधी से है। कम से कम एफआईआर में सौ छात्रों की गिरफ्तारी का दबाव न बनाएं। गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि भाजपा-जदयू सरकार पूरी तरह बेनकाब हो गई है। प्रभारी सचिव सुशील पासी ने कहा कि यदि दलितों के पक्ष में खड़ा होना अपराध है तो हम यह अपराध बार-बार करेंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अभय दुबे, विधान परिषद में दल नेता डॉ. मदन मोहन झा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, राजेश राठौड़ आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।