रोटरी डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन 18 को
भागलपुर में रोटरी क्लब द्वारा 18 मई को रोटरी भागलपुर डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन किया जाएगा। यह सेंटर तिलकामांझी में डॉ. अंजू डायग्नोस्टिक में स्थापित है, जहाँ मरीजों को 1200 रुपये की रियायती दर पर...

भागलपुर। रोटरी क्लब भागलपुर द्वारा रियायती दर पर डायलिसिस सेवा उपलब्ध कराने के लिए रोटरी भागलपुर डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन 18 मई रविवार को किया जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार को कचहरी चौक स्थित एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में डायलिसिस समिति के चेयरमैन डॉ. शंकर ने बताया कि सेंटर तिलकामांझी स्थित डॉ. अंजू डायग्नोस्टिक में स्थापित किया गया है, जहां मरीजों को 1200 रुपये की रियायती दर पर डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। यह सेवा प्रशिक्षित फिजिशियन और टेक्नीशियन की देखरेख में दी जाएगी। प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर सत्यजीत सहाय ने बताया कि उद्घाटन रोटरी जिलापाल बिपिन चचान करेंगे।
इस मौके पर शिल्पी चचान और पूर्व जिलापाल संजीव ठाकुर विशेष अतिथि होंगे। क्लब अध्यक्ष आरके झा ने बताया कि यह रोटरी क्लब का पहला वैश्विक अनुदान प्रोजेक्ट है, जिसे रोटरी फाउंडेशन और दक्षिण कोरिया के क्लब के सहयोग से शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा शुरुआत में तीन डायलिसिस मशीनें लगाई गई हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्लब सचिव अशोक लोहिया, दीपक सुल्तानिया, मिथलेश सिन्हा, अमित केजरीवाल, बिनोद जैन, नमिता सहाय, अनुपमा कुमार, आलोक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।